महाराष्ट्र में बारिश से भारी तबाही, मराठवाडा में 8 की मौत, बाढ़ग्रस्त सोलापुर में 30 को बचाया गया

Maharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर जारी है. मराठवाड़ा और सोलापुर बारिश से सबसे अधिक प्रभावित हैं. सोलापुर में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हो चुका है. लोगों को बचाने के लिए सेना को उतारा गया है. मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. बुधवार के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

By ArbindKumar Mishra | September 24, 2025 8:39 AM

Maharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में पिछले चार दिनों में भीषण बारिश में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि गांव जलमग्न हो गए, मकान क्षतिग्रस्त हो गए और हजारों हेक्टेयर खेत में लगी फसलें बर्बाद हो गईं. जिनमें लातूर में तीन, बीड में दो और छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़ और धाराशिव में एक-एक व्यक्ति की मौत बिजली गिरने, डूबने और अन्य कारणों से हुई है. धाराशिव में 159 गांव प्रभावित हुए और 186 पशु मारे गए, जबकि छत्रपति संभाजीनगर, जालना और बीड जैसे अन्य जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. मराठवाड़ा के कई इलाकों में 20 सितंबर से लगातार बारिश हो रही है.

Maharashtra Heavy Rain: धाराशिव जिले में 27 लोगों को बचाया गया, मुख्यमंत्री बोले प्रभावित लोगों को मिलेगी राहत

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया कि सरकार किसानों और अन्य प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने धाराशिव जिले में 27 लोगों को बचाया है, जबकि 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

सोलापुर में बाढ़ की स्थिति

सोलापुर के बाढ़ग्रस्त गांव से 30 लोगों को बचाया

सेना के एक हेलीकॉप्टर ने मंगलवार को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के माढा तहसील के एक गांव से बाढ़ के पानी में फंसे 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जबकि 20 अन्य ग्रामीणों को अलग-अलग बचाया गया. अहिल्यानगर और धाराशिव जिलों में दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण सिना कोलेगांव, चांदनी और खासापुरी सिंचाई परियोजनाओं के साथ-साथ भोगावती नदी में भी पानी छोड़ा जा रहा है. अहिल्यानगर और धाराशिव जिले सोलापुर से सटे हुए हैं और नदियों में पानी छोड़े जाने से माढा तहसील के गांवों में बाढ़ आ गई है.

ये भी पढ़ें: Kolkata Heavy Rain: कोलकाता में बारिश से भारी तबाही, 10 की मौत, 90 से अधिक उड़ानें रद्द; स्कूल बंद

Maharashtra Heavy Rain: मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार के लिए सोलापुर जिले में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है. आईएमडी के अनुसार मराठवाड़ा में अगले 7 दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना है. 27 सितंबर को मराठवाड़ा में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.