महाराष्ट्र सरकार ने शुरू की कोरोना मुक्त गांव प्रतियोगिता, जीतने वालों को मिलेगा 50 लाख रुपये

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना मुक्त गांव बनाने के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की है. इस प्रतियोगिता को नाम दिया गया है ‘कोरोना मुक्त गांव’. यह योजना गांव के स्थानीय प्रशासन को प्रोत्साहित करने के लिए है. जो गांव यह प्रतियोगिता जीतेगा उसे 50 लाख रुपये इनाम के रूप में दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2021 8:24 PM

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना मुक्त गांव बनाने के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की है. इस प्रतियोगिता को नाम दिया गया है ‘कोरोना मुक्त गांव’. यह योजना गांव के स्थानीय प्रशासन को प्रोत्साहित करने के लिए है. जो गांव यह प्रतियोगिता जीतेगा उसे 50 लाख रुपये इनाम के रूप में दिया जायेगा.

महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुशरिफ ने कहा कि यह प्रतियोगिता ‘मेरा गांव कोरोना मुक्त’अभियान से जुड़ा हुआ है. इसका उद्देश्य महाराष्ट्र को गांव, प्रखंड, जिला और अंतत: प्रदेश स्तर पर कोरोना मुक्त बनाना है.

इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले गांवों को 22 वर्गों के प्रदर्शन के आधार पर विजेता घोषित किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाले गांव को 50 लाख, दूसरा स्थान पाने पर 25 लाख और तीसरा स्थान पाने पर 15 लाख रुपये की राशि दी जायेगी.

Also Read: 18-44 साल तक के लोगों को फ्री वैक्सीन ना देना केंद्र का मनमाना और तर्कहीन फैसला , टीकाकरण नीति पेश करे सरकार : सुप्रीम कोर्ट

प्रतियोगिता के तहत 18 पुरस्कार दिये जायेंगे जिनमें कुल 5.4 करोड़ की पुरस्कार राशि दी जायेगी. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 15 हजार से अधिक केस आये हैं, जबकि 285 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट 94.54 प्रतिशत है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version