पहले बेटी को लटका दिया फंदे से फिर खुद भी लटक गये पति-पत्नी, व्हाट्सएप पर लिखी ये बात

बेटी की जान लेने के बाद दंपत्त‍ि ने अपना फोन उठाया. फोन उठाकर उन्होंने व्हाट्सएप ऑन किया और लिखी ये बात...

By Amitabh Kumar | March 3, 2020 8:24 AM

महाराष्ट्र के ठाणे से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. यहां एक दंपत्त‍ि ने अपनी बच्ची की हत्या कर दी इसके बाद उन्होंने खुद की भी जान ले ली. जानकारी के अनुसार बच्ची की हत्या करने के बाद उन्होंने खुद को भी फांसी के फंदे से लटका लिया.

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मोबाइल फोन पर (व्हाट्सएप) एक आत्महत्या संबंधी पत्र (सुसाइड नोट) मिला है, जिसमें दंपत्त‍ि ने दावा किया है कि /उनके परिवार वाले उन्हें परेशान किया करते थे जिस कारण उन्होंने यह कदम उठाया. दंपत्त‍ि के रिश्तेदारों ने सोमवार पुलिस को घटना की जानकारी दी थी.

शिल डायघर पुलिस थाने के निरीक्षक आर. के . मोहिते ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वकलान गांव स्थित दंपत्त‍ि के घर पहुंची. वहां तीनों का शव उन्हें छत से लटका मिला. मृतकों की पहचान शिवराम पाटिल (44), उनकी पत्नी दीपिका (42) और चार वर्षीय बेटी अनुष्का के तौर पर हुई है. पाटिल पास ही में एक चावल की मिल में काम करता था. प्राथमिक जांच में पता चला है कि दंपत्त‍ि ने घरेलू झगड़ों से परेशान होकर यह कदम उठाया.

मोहिते ने कहा कि दंपत्त‍ि ने पहले बच्ची को फांसी लगायी और फिर खुद फांसी लगा ली. एक ‘व्हाट्सएप सुसाइड नोट’ भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. वह नोट एक मार्च का है. दंपत्त‍ि ने कहा कि उनके परिवार के सदस्य उन्हें प्रताड़ित किया करते थे और इसलिए उन्होंने आत्महत्या करने का निर्णय किया. सुसाइड नोट पर शिवराम पाटिल और दीपिका के हस्ताक्षर भी हैं. दंपत्त‍ि ने पत्र में उल्लेखित 13 रिश्तेदारों को कड़ी सजा दी जाने की मांग भी की है.

अधिकारी ने बताया कि शिवराम पाटिल ने नोट में उनकी सम्पत्ति दीपिका के भाई को देने की बात कही है, जो वह किसी अनाथालय को दान कर दे. पुलिस उपायुक्त (जोन-I) एस. एस. बर्से ने कहा कि सुसाइड नोट में जिन लोगों का जिक्र किया गया है उनके बयान दर्ज किये जाएंगे और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि शिवराम पाटिल और उनकी पत्नी दीपिका के खिलाफ अपनी बेटी की हत्या का मामला भी दर्ज किया जाएगा.

पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम हैं उनमें से दो लोगों मनोहर पाटिल (39) और वैभव पाटिल (29) को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version