Lok Sabha Election 2024 : हेलीकॉप्टर का ईंधन हो गया खत्म? मध्य प्रदेश में राहुल गांधी के रात्रि विश्राम पर राजनीति तेज

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी शहडोल आए थे, लेकिन ईंधन की कमी की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका.

By Amitabh Kumar | April 9, 2024 8:05 AM

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले रैलियों का दौर जारी है. इस क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पहुंचे थे. यहां उन्हें रात्रि विश्राम करना पड़ा जिसपर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस पार्टी की ओर से जानकारी दी गई कि खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. हालांकि, बाद में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी नेताओं की ओर से कुछ और ही दावा किया गया. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर का ईंधन खत्म हो गया है. आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के लिए मध्य प्रदेश में थे. उन्होंने सोमवार को मंडला और शहडोल में दो रैलियों को संबोधित किया. यहां 26 अप्रैल को लोग मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

क्या कहा जीतू पटवारी ने

पूरे घटनाक्रम पर मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने मीडिया को जानकारी दी कि शहडोल में खराब मौसम की वजह से राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. उन्हें जबलपुर जाना था, जहां से उन्हें दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी. पटवारी ने बताया कि अब वह शहडोल के एक होटल में रात में रुकेंगे और मंगलवार सुबह छह बजे रवाना होंगे.


Read Also : Rahul Gandhi MP Rally: राहुल गांधी ने आदिवासियों को देश का असली मालिक बताया, 30 लाख नौकरी देने का किया वादा

Congress leader rahul gandhi during a public meeting ahead of lok sabha elections

कांग्रेस का ईंधन खत्म : शिवराज सिंह चौहान

इस बीच, सोमवार रात छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत गांव चावलपानी में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी शहडोल आए थे, लेकिन ईंधन की कमी की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस का ईंधन खत्म हो गया है, तो राहुल के हेलीकॉप्टर के लिए ईंधन की तो बात ही नहीं करनी चाहिए…उसमें ईंधन कहां से आएगा.

Congress leader rahul gandhi during a public meeting ahead of lok sabha elections

सांसद नकुलनाथ के राजनीतिक करियर भी ग्रहण

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान नहीं भर पा रही है. मैडम सोनिया गांधी उन्हें कितना भी धक्का देने का काम करें, राहुल गांधी उड़ान कभी नहीं भर पाएंगे. सूबे के पूर्व सीएम चौहान ने यह भी कहा कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस के मौजूदा सांसद नकुलनाथ के राजनीतिक करियर भी ग्रहण लगने वाला है.

Next Article

Exit mobile version