Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कांग्रेस के इस बागी नेता का नाम भी शामिल

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. लिस्ट में सबसे ऊपर पीएम मोदी का नाम है. वहीं कांग्रेस के बागी नेता अरविंदर सिंह सवली का नाम भी लिस्ट में शामिल है.

By Pritish Sahay | May 6, 2024 6:32 PM

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है. कल यानी मंगलवार को तीसरे चरण का चुनाव है. अभी पांच चरणों का चुनाव बाकी है. राजनीतिक दल ज्यादा से ज्यादा लोगों को रिझाने के लिए जोर शोर से प्रचार में पसीना बहा रहे हैं.  इसी कड़ी में बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की नई सूची जारी की है. दरअसल दिल्ली की साल लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी ने लिस्ट जारी की है. स्टार प्रचारकों में सबसे पहला नाम पीएम मोदी का है. बीजेपी ने अपनी लिस्ट में बीते दिनों कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेता अरविंदर सिंह लवली को भी रखा है. इसके अलावा लिस्ट में जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह और स्मृति ईरानी का भी नाम शामिल है.

लिस्ट में पीएम मोदी का नाम सबसे ऊपर

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी के  स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे पहला नाम पीएम मोदी का है. इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम है. फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम को शामिल किया गया है. इसके अलावा लिस्ट में पीयूष गोयल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरदीप सिंह पूरी, स्मृति ईरानी, अर्जुन राम मेघवाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा के नाम को लिस्ट में रखा गया है.

लिस्ट में अरविंदर सिंह लवली का भी नाम शामिल

बीजेपी की लिस्ट में इन सबके अलावा देवेंद्र फडणवीस, प्रेम चंद बैरवा, दीया कुमारी, सम्राट चौधरी, अरुण सिंह, तरुण चुघ, दुष्यंत कुमार गौतम, ओम प्रकाश धनकर, अलका गुर्जर, मनजिंदर सिंह सिरसा, अनिल बलूनी, वीरेंद्र सचदेवा, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी, के. अन्नामलाई, मुख्तार अब्बास नकवी, डॉ. हर्षवर्धन, मीनाक्षी लेखी, विजय गोयल, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, गौतम गंभीर, विजेंदर गुप्ता, सतीश उपाध्याय का नाम शामिल किया गया है. इसके अलावा बीजेपी ने अपनी लिस्ट में पूर्व कांग्रेसी नेता अरविंदर सिंह लवली का भी नाम शामिल किया है. बता दें, लवली दो दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उन्हें भी शामिल किया है.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: गांधीनगर सीट से बीजेपी को रिकॉर्ड जीत की उम्मीद, जानिए इस सीट पर कितनी मजबूत है कांग्रेस

Next Article

Exit mobile version