Kulgam Encounter : कुलगाम में मुठभेड़, एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने घेरकर मारा

Kulgam Encounter : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. वहीं सेना का एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुडार वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया.

By Amitabh Kumar | September 8, 2025 9:53 AM

Kulgam Encounter : भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि ऑपरेशन गुड्डर, कुलगाम में जम्मू-कश्मीर पुलिस की खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना, J&K पुलिस और CRPF ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तलाशी के दौरान जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी और चुनौती देने पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद दोनों ओर से भीषण मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक आतंकी मारा गया और एक जूनियर कमीशंड अधिकारी घायल हो गए. सेना ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है.

इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा– खास खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया. इसके बाद कुलगाम के गुड्डर जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई है. इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस की SOG टीम, सेना और CRPF संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर छिपे आतंकियों ने अचानक फायरिंग कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी तेज हो गई. ऐसी आशंका है कि इलाके में 3 से 4 आतंकी छिपे हुए हैं और सुरक्षाबल उनका घेराव कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir: कुलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ 9 दिनों से अभियान जारी, 2 जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

इस बीच, जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ऑक्ट्रोई चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने रविवार रात नौ बजकर 20 मिनट पर घुसपैठिए को देखा, जिसकी पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा निवासी सिराज खान के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि जवानों ने घुसपैठिए को ललकारने के बाद गोलियां चलाईं, जिसके बाद उसे सीमा पर लगी बाड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.