आखिर कौन है PM Narendra Modi के साथ साए की तरह रहने वाली ये महिला ? जानिए इनके बारे में

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकसर चर्चा में बने रहते है. पीएम की लाइफस्टाइल से लेकर उनके खानेपीने को लेकर उनके चाहने वाले हमेशा जानना चाहते हैं. पीएम मोदी के भाषण को भी लोग काफी पसंद करते हैं. निलाक्षी साहा सिन्हा प्रधानमंत्री मोदी की ऑफिशियल ट्रांसलेटर हैं और विदेशी से आए मेहमान की भाषा को ट्रांसलेट करती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2021 10:55 PM

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकसर चर्चा में बने रहते है. पीएम की लाइफस्टाइल से लेकर उनके खानेपीने को लेकर उनके चाहने वाले हमेशा जानना चाहते हैं. पीएम मोदी के भाषण को भी लोग काफी पसंद करते हैं. देश के अलावा विदेशों में भी उनकी स्पीच पसंद की जाती है. प्रधानमंत्री जब विदेश यात्रा करते हैं तो वहां पर, उस देश की भाषा, संस्कृति को समझने के लिए, अंग्रेजी में विदेशी नेताओं के साथ संवाद करने के लिए इंटरप्रेटर को साथ में ले जाते हैं.

उनके द्वारा दिए गए भाषण का भी अंग्रेजी और प्रमुख क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद किया जाता है ताकि विषभर में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उनकी बातें पहुंचाई जा सके. इसके लिए पीएम मोदी के लिए भाषाओं को अनुवाद करने के लिए ट्रांसलेटर की जरूरत रहती है. निलाक्षी साहा सिन्हा प्रधानमंत्री मोदी की ऑफिशियल ट्रांसलेटर हैं और विदेशी से आए मेहमान की भाषा को ट्रांसलेट करती हैं. निलाक्षी सिन्हा को अकसर पीएम मोदी के आस पास उनके भाषण के दौरान देखा जा सकता है.

कौन है पीएम मोदी के साथ साए की तरह रहती है महिला

आपको बता दें निलाक्षी साहा सिन्हा 2018 में नरेंद्र मोदी और इमैनुअल मैक्रों के बीच ट्रांसलेटर का काम किया था. आपको बता दें 2018 में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे, तो उनके साथ एक महिला भी मौजूद थीं. निलाक्षी साहा सिन्हा हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली और फ्रेंच भाषा में परिचित हैं, प्रधानमंत्री जी की पसंदीदा दुभाषियों में से एक हैं.

विदेश मंत्रालय या भारतीय विदेश सेवा का अधिकारी जो कि दूसरे देश की भाषा और संस्कृति से परचित होता है, प्रधानमंत्री अपने ट्रांसलेटर या इंटरप्रेटर के रूप में अपनी सुविधा के अनुसार चुनते हैं. इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विदेश मंत्रालय के दुभाषियों के कैडर में संयुक्त सचिव स्तर के बराबर दो पदों के निर्माण की मंजूरी दे दी है.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version