केरल में आसमान छू रही टमाटर की कीमत, 140 रुपये तक पहुंचीं कीमत

Tomato Price केरल में टमाटर की कीमत आसमान छू रही है. तिरुवनंतपुरम के चला बाजार में टमाटर का थोक भाव 120 रुपये किलो पहुंच गया है. वहीं, खुदरा मूल्य 140-160 रुपये के बीच है.एएनआई से बातचीत में एक ग्राहक ने कहा कि भारी बारिश से फसलों को नुकसान होने की वजह से सब्जियों की दरें प्रभावित हुई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2021 9:13 PM

Tomato Price Rise In Kerala केरल में टमाटर की कीमत आसमान छू रही है. तिरुवनंतपुरम के चला बाजार में टमाटर का थोक भाव 120 रुपये किलो पहुंच गया है. वहीं, खुदरा मूल्य 140-160 रुपये के बीच है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक ग्राहक ने कहा कि भारी बारिश से फसलों को नुकसान होने की वजह से सब्जियों की दरें प्रभावित हुई हैं.

बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण आपूर्ति प्रभावित होने की वजह से केरल के कुछ हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमतें आसमान छू रही हैं. वहीं, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश के ज्यादातर खुदरा बाजारों में सितंबर के आखिर से टमाटर की कीमतें ऊंची बनी हुई हैं. लेकिन, दक्षिणी राज्यों में लगातार बारिश से टमाटर की कीमतों में तेज उछाल आया है.

इधर, उत्तरी राज्यों में टमाटर की खुदरा कीमतें सोमवार को 30-83 रुपये प्रति किलो की रेंज में रहीं है. जबकि, पश्चिमी क्षेत्रों में सोमवार को टमाटर के खुदरा कीमत 30-85 रुपये प्रति किलो के बीच में रहने की बात सामने आ रही है. मायाबूंदर में टमाटर की खुदरा कीमतें 140 रुपये प्रति किलो पर हैं. वहीं, पोर्ट ब्लेयर में सोमवार को टमाटर की कीमत 127 रुपये प्रति किलो रहीं.

केरल में सोमवार को तिरुवनंतपुरम में टमाटर की कीमत 125 रुपये प्रति किलो, पालक्काड और वायनाड में कीमत 105 रुपये प्रति किलो, त्रिसूर में 94 रुपये प्रति किलो, कोझिकोड में 91 रुपये प्रति किलो और कोट्टयम में 83 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थीं. पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में बेमौसम बारिश के कारण सितंबर के अंत से खुदरा टमाटर की कीमतों में तेजी आई है. बारिश के कारण टमाटर की फसल को नुकसान हुआ और इन राज्यों से आने में देरी हुई.

Also Read: Census 2021: ओमिक्रॉन के कारण सरकार ने टाला जनगणना, लोकसभा में केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी