Watch Video: किश्तवाड़ के बाद अब कठुआ में बादल फटा, भयावह वीडियो आया सामने
Kathua Cloud Burst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के घाटी इलाके में बादल फटने की घटना हुई है. इसके बाद कई घर मलबे और बाढ़ के पानी में दब गए. जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे को भी नुकसान पहुंचा है. राहत और बचाव के लिए टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. बादल फटने के बाद का भयावह वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो.
Kathua Cloud Burst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारी बारिश के दौरान बादल फट गया. इससे घाटी इलाके में कई घर मलबे और बाढ़ के पानी में दब गए. राहत और बचाव के लिए टीमें मौके पर हैं और लगातार हालात को संभालने की कोशिश कर रही हैं. बादल फटने के बाद का वीडियो सामने आया है जो बहुत ही भयावह है. देखें वीडियो.
सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़कें पानी में डूब चुकी हैं. चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. आगे वीडियो में पुलिस स्टेशन दिखाई देता है, जहां पूरा परिसर पानी से भर चुका है. इसे देखकर मामले की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
बादल फटने से 4 लोगों की मौत
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “जंगलोट इलाके में बादल फटने की खबर मिलने के बाद मैंने कठुआ के एसएसपी शोभित सक्सेना से बात की है. इस घटना में 4 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. इसके अलावा रेलवे ट्रैक, नेशनल हाईवे और कठुआ थाना भी प्रभावित हुआ है. हालात संभालने के लिए प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल तुरंत सक्रिय हो गए हैं. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. मृतकों के परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.”
खोज और बचाव का काम जोरों पर
इलाके में बचाव और राहत कार्य चल रहा है. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट उत्तम सिंह जानकारी देते हुए बताया है कि बचाव मिशन के लिए तीन दल इलाके में तैनात हैं. उन्होंने कहा है कि खोज और बचाव का काम पूरे जोरों पर चल रहा है.
