kashmir killings: आतंकी हमले में हिंदू कर्मचारियों के मारे जाने के बाद अजीत डोभाल और अमित शाह एक्‍शन में

kashmir killings: बैंक मैनेजर की हत्या के 12 घंटे के भीतर आतंकियों ने गुरुवार की देर रात बडगाम जिले में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों को निशाना बनाया. इसमें बिहार के दिलखुश तथा पंजाब के गुरदासपुर निवासी गोरिया घायल हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2022 8:51 AM

kashmir killings Updates: कश्मीर घाटी में गुरुवार को हिंदू बैंक कर्मी की आतंकवादियों द्वारा की गयी हत्या के कुछ घंटों बाद ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक बुलायी जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल सहित शीर्ष अधिकारी पहुंचे. खबरों की मानें तो इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा हालात पर चर्चा की गयी जहां पर मई से ही लगातार टारगेट किलिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. यह विचार विमर्श शुक्रवार को शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर बुलायी गयी हाई लेवल मीटिंग से एक दिन पहले हुआ है.

आतंकवादी ने बैंक परिसर में बैंक मैनेजर को मारी गोली

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी ने बैंक परिसर में बैंक मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. वे राजस्थान के रहने वाले थे. घाटी में एक मई से तीसरी बार किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या की गयी है. वहीं, पिछले एक महीने में टारगेट किलिंग का यह आठवां मामला है. प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन रेसिस्टेंस फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

Also Read: कश्मीर के कुलगाम में मारे गये बैंकर विजय कुमार के परिवार की आर्थिक मदद करेगा भारतीय स्टेट बैंक
बिहार के मजदूर को भी बनाया गया निशाना

इधर, मैनेजर की हत्या के 12 घंटे के भीतर आतंकियों ने गुरुवार की देर रात बडगाम जिले में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों को निशाना बनाया. इसमें बिहार के दिलखुश तथा पंजाब के गुरदासपुर निवासी गोरिया घायल हो गये. खून से लथपथ दोनों को श्रीनगर स्थित अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दिलखुश ने दम तोड़ दिया. गोरिया की हालत स्थिर बतायी जा रही है. घटना के बाद आतंकवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच हाइलेवल मीटिंग हुई. मीटिंग में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह भी शामिल रहे. शाह ने शुक्रवार को भी बैठक बुलायी है, जिसमें कश्मीर के उप-राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version