Karnataka Result: कर्नाटक में PFI समर्थित पार्टी SDPI का प्रदर्शन सबसे खराब, 16 सीटों पर खाता भी नहीं खुला

हिजाब को लेकर हुए विवाद और केंद्र सरकार द्वारा इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर पांच साल का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद राज्य में यह पहला विधानसभा चुनाव था.

By ArbindKumar Mishra | May 17, 2023 10:20 AM

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में केवल 9 मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की और ये सभी कांग्रेस से हैं. सबसे खराब हश्र पीएफआई के राजनीतिक संगठन एसडीपीआई का हुआ. उसके 16 उम्मीदवारों में से कोई भी खाता नहीं खोल सका.

हिजाब विवाद और पीएफआई पर बैन के बाद पहला चुनाव

गौरतलब है कि हिजाब को लेकर हुए विवाद और केंद्र सरकार द्वारा इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर पांच साल का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद राज्य में यह पहला विधानसभा चुनाव था.

SDPI को 16 सीटों पर इस तरह से मिले वोट

16 सीटों में से, SDPI को मुदिगेरे (0.38%), रायचूर (0.44%), मदिकेरी (0.81%), दावणगेरे दक्षिण (0.9%), और हुबली-धारवाड़ पूर्व (0.91%) के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में 1% से कम वोट मिले। %)। कापू (1.07%), चित्रदुर्ग (1.25%), बेलथांगडी (1.33%), सर्वगणनगर (1.54%), पुत्तूर (1.61%), और तेरदल (1.96%) की छह सीटों पर पार्टी को 1-2% वोट मिले। . मूडबिद्री (2.28%), बंटवाल (2.93%), और पुलकेशीनगर (3.13%) में एसडीपीआई का वोट शेयर 2-5% के बीच था। मैंगलोर में, SDPI को 9.41% वोट मिले. एसडीपीआई को कुल 90,482 वोट मिले, जिसमें 16 सीटों पर 169 पोस्टल वोट भी शामिल हैं. इसका वोट शेयर 0.23% था, जो पांच साल पहले 0.12% से थोड़ा अधिक था.

Also Read: BJP ने कर्नाटक की हार से लिया सबक, आने वाले तीन राज्यों के चुनाव में एसटी-एससी वोटरों पर रहेगा खास फोकस

कांग्रेस के पक्ष में गया मुस्लिमों का वोट

कर्नाटक चुनाव रिजल्ट से ऐसा लगता है कि मुस्लिम वोट कांग्रेस के पक्ष में एकजुट हुआ. कर्नाटक के कुल मतदाताओं में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 13 प्रतिशत है. कांग्रेस पार्टी ने मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण बहाल करने का वादा किया था, जिसे पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया था.

कांग्रेस के 15 में से 9 मुस्लिम उम्मीदवारों को मिली जीत

कांग्रेस ने 15 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया और उनमें से नौ विजयी हुए. जद (एस) ने 23 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन कोई भी जीत हासिल नहीं कर सका. जबकि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे कुल पड़े मतों का केवल 0.02 प्रतिशत हासिल.

कर्नाटक में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की

गौरतलब है कि कांग्रेस ने कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों में से 135 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 66 सीटें हासिल कीं, जिसके कारण उसे राज्य की सत्ता गंवानी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version