Karnataka Election Result: ‘कर्नाटक में हमारी जीत और प्रधानमंत्री मोदी की हार’, कांग्रेस की आयी प्रतिक्रिया

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने विभाजन पैदा करने और ध्रुवीकरण का प्रयास किया. जानें कांग्रेस की बढ़त पर क्या बोले जयराम रमेश

By Prabhat Khabar Print Desk | May 13, 2023 12:47 PM

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों पर नजर डालें तो कांग्रेस निर्णायक बढ़त हासिल करते नजर आ रही है. इस बढ़त के बाद कांग्रेस ने कहा कि राज्य में उसकी जीत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार हुई है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने चुनाव अभियान को प्रधानमंत्री मोदी पर जनमत संग्रह के रूप में तब्दील कर दिया था, लेकिन उसके इस प्रयास को जनता ने ठुकरा दिया.

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, कर्नाटक में यह तय हो गया है कि कांग्रेस की जीत और प्रधानमंत्री की हार हुई है। भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार को प्रधानमंत्री पर जनमत संग्रह का रूप दे दिया था और राज्य को उनका ‘आशीर्वाद’ मिलने पर केंद्रित कर दिया था। इसे जनता ने खारिज कर दिया है.’’ उनका कहना था, कांग्रेस पार्टी यह चुनाव लोगों की जीविका, खाद्य सुरक्षा, महंगाई, किसानों की समस्या, बिजली आपूर्ति, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर लड़ी थी.

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने विभाजन पैदा करने और ध्रुवीकरण का प्रयास किया. कर्नाटक में वोट बेंगलुरु में एक ऐसे ‘इंजन’ के लिए दिया गया है, जो सामाजिक सद्भाव के साथ आर्थिक विकास कर सके. उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस शनिवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार 113 के जादुई आंकड़े को पार करते हुए राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती और दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एकमात्र गढ़ कर्नाटक में सेंध लगाने की राह पर दिख रही है.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Karnataka Election Result: ‘बजरंग बली का गदा BJP पर ही पड़ गया’, पीएम मोदी और अमित शाह पर संजय राउत का तंज

Next Article

Exit mobile version