Video : नाश्ते पर पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, कुछ इस तरह डी के शिवकुमार ने किया स्वागत

Video : नेतृत्व विवाद के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के घर नाश्ते पर पहुंचे. इसका वीडियो सामने आया है.

By Amitabh Kumar | December 2, 2025 10:47 AM

Video : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया प्रदेश उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के घर मंगलवार सुबह पहुंचे. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स पर शेयर किया है. मुख्यमंत्री नाश्ते पर शिवकुमार के घर पहुंचे. वीडियो में नजर आ रहा है कि उपमुख्यमंत्री और उनके भाई डी.के. सुरेश ने अपने निवास पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का स्वागत किया. देखें वीडियो.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अपनी सरकार में एकता का प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास पर नाश्ता किया. इसकी तस्वीर भी सामने आई है. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए दोनों में तनातनी की अटकलों के बीच कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक साथ भोजन किया था.

सिद्धारमैया डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के साथ ब्रेकफास्ट के दौरान

इससे पहले शिवकुमार ने सोमवार शाम को पुष्टि की कि उन्होंनेप्रदेश के सीएम सिद्धरमैया को नाश्ते पर आमंत्रित किया है, ऐसा इसलिए ताकि कर्नाटक से किए गए वादों को पूरा करने के लिए सामूहिक प्रयासों पर चर्चा की जा सके और उन्हें मजबूत किया जा सके.

यह भी पढ़ें : DK Shivakumar vs Siddaramaiah: कर्नाटक में ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स से कांग्रेस की कलह फुर्र, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने किया ये काम

इस घटना को पार्टी नेतृत्व द्वारा डी.के. शिवकुमार और सीएम सिद्धारमैया के बीच चल रही नेतृत्व खींचतान को थामने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. इससे संकेत मिलता है कि सिद्धारमैया फिलहाल मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को