Kal ka Mausam : 22 अगस्त को होगी भारी बारिश, अगले 7 दिन के लिए अलर्ट जारी

Kal ka Mausam : मुंबई और आसपास के क्षेत्रों (उत्तर कोंकण) में भी कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 22 अगस्त से उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के आसपास के क्षेत्रों में बारिश बढ़ने की उम्मीद है. जानें मौसम विभाग की ओर से क्या दी गई जानकारी?

By Amitabh Kumar | August 21, 2025 1:29 PM

Kal ka Mausam : मौसम विभाग के मुताबिक, 22 अगस्त से उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में बारिश बढ़ने लगेगी. उत्तर मध्य महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों तक कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 23 अगस्त तक तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. वहीं, 25 अगस्त से कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और आसपास के गुजरात के इलाकों में बारिश की गतिविधियां और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.

झारखंड और बिहार के अलावा इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. विदर्भ में 25 और 26 अगस्त को जोरदार बारिश हो सकती है. ओडिशा, झारखंड और गंगा क्षेत्र के पश्चिम बंगाल में 22 से 25 अगस्त के बीच कई जगह भारी बारिश की उम्मीद है. झारखंड में 22 अगस्त को, बिहार में 22 और 23 अगस्त को तथा छत्तीसगढ़ में 25 और 26 अगस्त को कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के अलावा यहां होगी भारी बारिश

आईएमडी के अनुसार, 22 से 26 अगस्त के बीच जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भी अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश की संभावना है. पंजाब और हरियाणा में 22 से 26 अगस्त तक बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 से 25 अगस्त तक और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 से 26 अगस्त तक भारी बारिश की उम्मीद है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 23 और 24 अगस्त को कई स्थानों पर जोरदार बारिश होने की संभावना है.

असम, मेघालय, नागालैंड के अलावा इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और मिजोरम में 22 से 24 अगस्त के बीच बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है. वहीं, असम और मेघालय में 22 और 23 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : झारखंड के 11 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट, कल रांची सहित 14 जिलों में होगी बारिश

राजस्थान के कई स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान और इसके आसपास के इलाके में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव के कारण आगामी एक सप्ताह में राज्य के अधिकांश भागों में मानसून के पुनः सक्रिय होने की संभावना है. विभाग के अनुसार, दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी भागों में आगामी तीन-चार दिनों में कहीं-कहीं भारी, अति भारी बारिश जारी रहने जबकि शेष भागों में ज्यादातर स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 22 से 29 अगस्त के दौरान बारिश होने की संभावना है.

झारखंड में बारिश का अलर्ट

22 अगस्त को 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि  22 अगस्त को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार में भारी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.