Kal Ka Mausam : 18 अगस्त को होगी भारी बारिश, अगले 7 दिन के लिए अलर्ट जारी

Kal Ka Mausam : दक्षिण छत्तीसगढ़ और उसके आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जो धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए 18 अगस्त की सुबह तक गुजरात पहुंचेगा. इसके बाद फिर कमजोर पड़ जाएगा. इसके असर से अगले 7 दिनों तक गोवा, महाराष्ट्र (मुंबई सहित) और गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

By Amitabh Kumar | August 17, 2025 1:20 PM

Kal Ka Mausam : मौसम विभाग के मुताबिक 18 और 19 अगस्त को कोंकण (मुंबई सहित) और गोवा, साथ ही मध्य महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. 19 और 20 अगस्त को गुजरात तथा सौराष्ट्र में बारिश और ज्यादा तेज रहेगी. दक्षिण भारत (प्रायद्वीपीय क्षेत्र) में भी अगले 4-5 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहेगी. वहीं, 18 अगस्त के आसपास उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी (ओडिशा तट के पास) पर नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे पूर्वी और मध्य भारत में बारिश और बढ़ जाएगी.

महाराष्ट्र, गुजरात में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, 18 और 19 अगस्त को कोंकण और गोवा तथा मध्य महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. 18 से 20 अगस्त तक गुजरात में भारी बारिश की संभावना है, जबकि 19 और 20 अगस्त को सौराष्ट्र में भी बहुत तेज बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों में मध्य महाराष्ट्र, कोंकण (मुंबई सहित), गोवा और गुजरात के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 18 से 19 अगस्त तक मराठवाड़ा में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

तेलंगाना, तमिलनाडु के अलावा यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 18 और 19 अगस्त को तटीय कर्नाटक में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 18 अगस्त को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है. 18 से 19 अगस्त तक आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश (यानम सहित) में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, 18 से 20 अगस्त के बीच केरल और माहे में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Mausam : 17 अगस्त को होगी भारी बारिश, अगले 7 दिन के लिए अलर्ट जारी

बिहार, झारखंड के अलावा यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 18 अगस्त को पश्चिम मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश की संभावना है. अगले 7 दिनों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश होगी. 18 से 19 अगस्त तक विदर्भ और ओडिशा में, 21 और 22 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 20 से 22 अगस्त तक बिहार में, 19, 21 और 22 अगस्त को झारखंड में और  21 और 22 अगस्त को पश्चिम मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश हो सकती है.

पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड के अलावा यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों में पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. 18 से 20 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में, 18 और 19 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में, 19 अगस्त को पंजाब में, 18 अगस्त को हरियाणा में, 22 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 21 और 22 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में, 19 से 22 अगस्त तक पश्चिमी राजस्थान में बहुत भारी बारिश की संभावना है.