Kal Ka Mausam : 17 अगस्त को होगी भारी बारिश, अगले 7 दिन के लिए जारी हुआ अलर्ट

Kal Ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्र के तटीय इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना है. अगले 7 दिनों में गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. अब जानते हैं अन्य राज्यों का मौसम और कहां के लिए जारी किया गया है अलर्ट.

By Amitabh Kumar | August 16, 2025 12:43 PM

Kal Ka Mausam : मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 17 और 18 अगस्त को कोंकण और गोवा में, वहीं 17 और 18 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. 18 अगस्त को गुजरात में भी भारी बारिश की संभावना है. मध्य भारत में अगले 7 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मराठवाड़ा में 17 से 19 अगस्त तक और सौराष्ट्र-कच्छ में 18 से 20 अगस्त तक कई जगहों पर बारिश होगी. साथ ही, अगले 5 दिनों तक इन राज्यों के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिलेगी

उत्तराखंड और राजस्थान में हो सकती है बहुत भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों में पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश होगी. हिमाचल प्रदेश में 17 से 20 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 17 और 18 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. पंजाब में 17 से 19 अगस्त तक, जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 17 और 18 अगस्त को बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी यूपी में 21 अगस्त और पूर्वी यूपी में 20 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में 17 अगस्त को और पूर्वी राजस्थान में 18-19 अगस्त को बहुत भारी बारिश की संभावना है.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले 7 दिनों तक कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. विदर्भ में भी अगले 7 दिनों तक (सिर्फ 19 अगस्त को छोड़कर) बारिश की संभावना है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 17, 18 और 21 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. झारखंड में 19 अगस्त को और ओडिशा में 17 से 21 अगस्त तक कई जगहों पर बारिश की आशंका जताई गई है.

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Mausam: आज फिर मुंबई में आफत बनकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

कर्नाटक और तेलंगाना के अलावा यहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में अगले 7 दिनों तक कई जगहों पर भारी बारिश होगी. उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 19 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है. केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 17 और 18 अगस्त को बारिश तेज रहेगी. दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में 18 और 19 अगस्त को ज्यादा बारिश हो सकती है. तेलंगाना में 17 से 19 अगस्त तक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 17 और 18 अगस्त को, जबकि तटीय कर्नाटक में 18 और 19 अगस्त को बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

असम और मेघालय के अलावा यहां होगी भारी बारिश

असम और मेघालय में अगले 7 दिनों तक कई जगहों पर भारी बारिश होगी. अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 17 से 21 अगस्त तक बारिश तेज रहेगी. खासकर 20 और 21 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, अगले 3 दिनों में इन इलाकों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, साथ ही गरज और बिजली गिरने की भी आशंका है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.