Kal Ka Mausam: दिल्ली-NCR में जारी रहेगा बारिश का दौर, आईएमडी ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट

Kal Ka Mausam: देश के कई हिस्सों में मानसून का तांडव देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में भी भारी बारिश का दौर जारी है. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा.

By Pritish Sahay | July 23, 2025 6:24 PM

Kal Ka Mausam: दिल्ली में बुधवार सुबह भारी बारिश हुई. बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर लोगों को ट्रैफिक जाम से दो-चार होना पड़ा.

Weather forecast, symbolic image

भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि आज पूरे दिन बारिश का दौर जारी रहेगा. आईएमडी ने कई इलाकों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं.

Weather forecast

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र, सफदरजंग ने सुबह 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच 5.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जबकि प्रगति मैदान में 16.6 मिलीमीटर, पूसा में 10 मिलीमीटर, जनकपुरी में 9.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

Weather forecast

जलभराव और यातायात व्यवधान ने दिल्ली के कई हिस्सों को प्रभावित किया, जिनमें दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, एनएच-8, महरौली-गुड़गांव रोड, नेहरू प्लेस, ईस्ट ऑफ कैलाश, कॉलोनी रोड और कई अन्य इलाके शामिल हैं.

Weather forecast

मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि दक्षिणी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

Weather forecast

अधिकारियों ने निवासियों को घर के अंदर रहने, यात्रा करने से बचने, यातायात सूचनाओं का पालन करने, बिजली के खंभों और तारों से दूर रहने और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी है.

Weather forecast

आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया , जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

Weather forecast

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में आगामी दिनों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. 

Weather forecast