Kal ka Mausam : 5 से 7 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में आसमान से बरस सकती है आफत
Kal ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, 5 से 7 अक्टूबर के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में तेज पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बारिश हो सकती है. 6 अक्टूबर को बारिश सबसे तेज हो सकती है. जानें 5 अक्टूबर को आपके राज्या में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल?
Kal ka Mausam : मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, ओडिशा में बने दबाव का असर दिखाई देगा. इसके कारण पूर्वी भारत, पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 4 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया कि गहरे दबाव के असर से पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. कई जगहों पर 6 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश भी होने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अवदाब वह स्थिति है जो निम्न दबाव क्षेत्र के बाद और चक्रवाती तूफान से पहले आती है. इसमें आमतौर पर भारी बारिश और तेज हवाएं चलती हैं.
झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने झारखंड के गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा और हजारीबाग जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार, 5 अक्टूबर को गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़ और गोड्डा में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं 6 अक्टूबर को गोड्डा, साहिबगंज, दुमका और पाकुड़ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
बिहार के कुछ जिलों में रेड अलर्ट
बिहार में 5 अक्टूबर तक लगातार बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बारिश के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और ठनका गिरने की भी आशंका है. साथ ही मधुबनी, दरभंगा और वैशाली जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ रविवार से जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों को प्रभावित कर सकता है. इसके असर से 5 से 7 अक्टूबर 2025 तक जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. ऊंचे इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है. यह मौसम गतिविधि 5 अक्टूबर की रात से 7 अक्टूबर की सुबह तक जारी रह सकती है.
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना
अरुणाचल प्रदेश में 7 से 9 अक्टूबर तक, असम और मेघालय में 5 और 7 से 9 अक्टूबर तक, जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 8-9 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन दिनों कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है.
