Kal Ka Mausam: 9 अगस्त को इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, हाई अलर्ट
Heavy Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. देश के आधे से अधिक राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मूसलाधार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. कई इलाकों में बाढ़ का कहर दिख रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कल यानी शनिवार (9 August, Kal Ka Mausam) को देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.
Kal Ka Mausam: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) का अनुमान है कि कल यानी 9 अगस्त के देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम बारिश का दौर जारी रहेगा.
कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 अगस्त से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बरसात का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है. अगले 4 से 5 दिनों के दौरान मध्य भारत और राजस्थान में हल्की बारिश की की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आगामी दिनों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत में भयंकर बारिश
पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में फिलहाल बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 8 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. 9 अगस्त को भी कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. 8, 12 और 13 अगस्त को असम, मेघालय में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है. वहीं नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी आगामी दिनों में बारिश की संभावना है.
राजस्थान में बारिश से मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने राजस्थान में आगामी सप्ताह बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आने और इस दौरान सामान्य से कम बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी और उत्तर-पश्चिमी भागों में रविवार से कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी तरह पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भी आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की संभावना है. हालांकि शनिवार (9 अगस्त) से उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
