Kal Ka Mausam: तूफान विफा ने की बंगाल की खाड़ी में एंट्री, इन राज्यों में तूफानी बारिश, मौसम का दिखेगा रौद्र रूप

Kal Ka Mausam: पश्चिमी प्रशांत महासागर में उठे शक्तिशाली तूफान विफा (WHIFA) का भारत के कई राज्यों में जोरदार असर दिख सकता है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह गंभीर चक्रवात उत्तरी वियतनाम में भारी तबाही मचाने के बाद कमजोर पड़ा और पश्चिम की ओर बढ़ गया है. 24 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में इसकी दस्तक हुई. मौसमी तंत्र के प्रभाव से इलाके में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो आने वाले कुछ समय में डिप्रेशन में बदल सकता है. इसके कारण कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है, साथ ही तेज हवा भी चल सकती है.

By Pritish Sahay | July 24, 2025 6:20 PM

Kal Ka Mausam: तूफान विफा की बंगाल की खाड़ी में एंट्री हो गई है. इसके प्रभाव से इलाके में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. यह सिस्टम धीरे-धीरे मजबूत होकर तट पार कर सकता है. इसके कारण भारत के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. साथ ही तेज हवा भी चल सकती है. कई इलाकों में तूफानी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि यह सिस्टम अगले 24 घंटों में स्पष्ट रूप से विकसित हो सकता है और उत्तरी ओडिशा और इससे सटे पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों की ओर पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ेगा.

लो प्रेशर बन सकता है डिप्रेशन

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक लो प्रेशर एरिया 25 जुलाई को एक डिप्रेशन में बदल सकता है. यह उत्तरी ओडिशा और गंगा-पश्चिम बंगाल के समुद्री हिस्से पर अधिक केंद्रित रहेगा. रिपोर्ट के मुताबिक सिस्टम का मुख्य केंद्र फिलहाल बंगाल की खाड़ी ही रह सकती है. लेकिन इससे काफी आगे अंदरूनी हिस्सों में मौसम गतिविधियाँ 24 जुलाई से ही दिखाई देने लगेंगी. इसके असर से बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कई इलाकों में तेज हवा के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

किन राज्यों पर पड़ेगा तूफान का सबसे ज्यादा असर

विफा तूफान का सबसे ज्यादा असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तर भारतीय मैदानी इलाकों में दिख सकता है. 24 जुलाई को ओडिशा, झारखंड, बंगाल के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. बारिश के साथ-साथ तेज हवा भी चली. इस तूफान का असर अलग-असर राज्यों में एक ही समय नहीं दिखाई देगा. एक-एक करके राज्यों में इसका असर दिखाई देगा.

अगले 24 घंटों के दौरान कई राज्यों में भयंकर बारिश

स्काई मेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, विदर्भ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और उत्तर तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा असम, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण गुजरात, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.