Kal ka Mausam : 15 दिसंबर तक चलेगी शीतलहर, घना कोहरा बढ़ाएगा परेशानी

Kal ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, 13 से 15 दिसंबर तक उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में शीतलहर चलने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बेहद घना कोहरा नजर आ सकता है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल.

By Amitabh Kumar | December 12, 2025 2:14 PM

Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 13 और 14 दिसंबर को दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ने की संभावना है. 13 दिसंबर को मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के कुछ इलाकों में भी शीतलहर के हालात बने रहेंगे. 13 दिसंबर को मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है.

इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा

विभाग के अनुसार, 13 से 15 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह घना से बेहद घना कोहरा छा सकता है. 16 से 17 दिसंबर तक पूर्वी यूपी में भी कोहरा बना रहेगा. 13 से 18 दिसंबर तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में, 13 से 15 दिसंबर तक असम, मेघालय, पंजाब और हरियाणा में, जबकि 13-14 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा छाने की संभावना है.

यहां हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना

IMD के अनुसार,पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र–जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 13 से 18 दिसंबर तक कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 14 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है.

यहां गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 12 से 14 दिसंबर के बीच कई जगहों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, AQI 326 के पार

इन इलाकों में न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोतरी

अगले 4 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. अगले 2 दिनों में पूर्वी भारत और छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. अगले 7 दिनों में मध्य प्रदेश, पूर्वी भारत और उत्तर-पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

महाराष्ट्र और गुजरात में कैसा रहेगा मौसम का हाल

अगले 24 घंटों में महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद आने वाले 5 दिनों में तापमान 2–3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. वहीं, गुजरात क्षेत्र में अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. उसके बाद 2 दिनों में इसमें 2–3 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है.