‘जुनैद और नासिर को जिंदा जला दिया …तो मैं कौन हूं’ AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने फिर केन्द्र पर बोला हमला

ओवैसी ने भिवानी कांड को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. भिवानी कांड में मैं आरोपी की पत्नी के अजन्मे बच्चे की मौत की निंदा करता हूं जिसकी कल मृत्यु हो गई. ऐसा नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि मौका मिलने पर मैं जुनैद और नसीर के परिवारों से मिलूंगा.

By Pritish Sahay | February 20, 2023 2:31 PM

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आज यानी सोमवार को अपने सरकारी आवास पर हुए हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर जुनैद और नसीर को जिंदा जलाया जा सकता है तो मैं कौन हूं? जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनमें बहुत आत्मविश्वास है क्योंकि वे जानते हैं कि उनकी पार्टी सत्ता में है. ओवैसी ने कहा कि यह चौथी बार है जब मेरे घर पर हमला हुआ. उन्होंने कहा कि वे नाथूराम गोडसे की विचारधारा में विश्वास करने वाले लोग हो सकते हैं.

सरकार पर साधा निशाना: ओवैसी ने भिवानी कांड को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. भिवानी कांड में मैं आरोपी की पत्नी के अजन्मे बच्चे की मौत की निंदा करता हूं जिसकी कल मृत्यु हो गई. ऐसा नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि मौका मिलने पर मैं जुनैद और नसीर के परिवारों से मिलूंगा. गौरतलब है कि हरियाणा के भिवानी में एक जली हुई वाहन में दो कंकाल मिले थे. इस मामले में ओवैसी ने हरियाणा और राजस्थान सरकार पर हमला बोला है.


Also Read: असदुद्दीन ओवैसी के घर पर पत्थरबाजी, खिड़कियों के टूटे शीशे, आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

ओवैसी के सरकारी आवास पर हमला: गौरतलब है कि एआईएमआईएम (AIMIM) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी आवास पर रविवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने हमला किया था. दिल्ली के अशोका रोड स्थित सरकारी आवास कुछ लोगों ने पत्थर फेंके थे. हमले में उनके घर की खिड़कियां टूट गई थी. वहीं, घटना को लेकर सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस में एक मामला भी दर्ज किया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version