J&K के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

कोरोना संकट में भी आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे. आज एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड हो गई. जिसमें एक जवान के शहीद होने की खबर है. बताया जा रहा है इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मारा गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 17, 2020 1:35 PM

कोरोना संकट में भी आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे. आज एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड हो गई. जिसमें एक जवान के शहीद होने की खबर है. बताया जा रहा है इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मारा गया है. जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह डोडा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ. जिसमें एक जवान शहीद हो गया. वहीं एक आतंकी भी मारा गया है.

सेना के जवान अभी भी इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं. बताया जा रहा है कि इलाके में अभी भी एक या दो आतंकी छिपे हुए हैं और दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है. बता दें कि शनिवार रात सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली. उसके बाद आनन-फानन में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की. लेकिन आज सुबह सुरक्षाबलों का आतंकियों से सामना हुआ.

इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां दागी जिसमें एक आतंकी मारा गया. लेकिन एक जवान शहीद हो गया. जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी के मारे जीने की पुष्टि की है. इस ऑपरेशन को सेना की 10 आरआर, सीआरपीएफ और डोडा पुलिस द्वारा अंजाम दे रही है.

Next Article

Exit mobile version