J&K: त्राल में सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन आतंकी, इस महीने मारे गए 35 दहशतगर्द

jammu kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल के चीवा उलार इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया था.

By Agency | June 26, 2020 2:01 PM

jammu kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल के चीवा उलार इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि तलाश अभियान ने मुठभेड़ का रूप ले लिया जब आतंकवादियों ने बल के खोज दल पर गोलियां चला दीं और जवाब में दल ने भी गोलियां चलाईं.

अधिकारी ने बताया कि रातभर घेराबंदी जारी रखी गई और शुक्रवार सुबह एके के एक तीन आंतकी मारे गये. उन्होंने बताया गया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और वह किस संगठन से जुड़ा हुआ था, इसकी जानकारी अभी जुटाई जा रही है. साथ ही बताया कि अभियान अब भी जारी है.

इस महीने घाटी में ढेर हुए 35 आतंकी

इससे पहले गुरुवार को ही उत्तर कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैय्यबा के दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. इस महीने कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 35 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं, जबकि इस साल 100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए जा चुके हैं. सेना और जवानों के रौद्र रूप के आगे आतंकी संगठनों और उनके कमांडरों का दमन जारी है.

Next Article

Exit mobile version