J&K : DDC चुनाव में BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी : रविशंकर प्रसाद

DDC Elelction Result 2020 : जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव (DDC) के नतीजे मंगलवार को सामने आ गये. जिसमें गुपकार गठबंधन ने कश्मीर घाटी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू क्षेत्र में अपना दबदबा बनाया है. वहीं, भाजपा के लिए अच्छी खबर यह है कि पार्टी ने मुस्लिम बहुल कश्मीर घाटी में भी अपना खाता खोल लिया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को कहा कि डीडीसी चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2020 2:49 PM

DDC Elelction Result 2020 : जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव (DDC) के नतीजे मंगलवार को सामने आ गये. जिसमें गुपकार गठबंधन ने कश्मीर घाटी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू क्षेत्र में अपना दबदबा बनाया है. वहीं, भाजपा के लिए अच्छी खबर यह है कि पार्टी ने मुस्लिम बहुल कश्मीर घाटी में भी अपना खाता खोल लिया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को कहा कि डीडीसी चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में भाजपा को इतने वोट मिले हैं जो एनसीपी, पीडीपी और कांग्रेस इन तीनों का वोट मिला दीजिए तो भाजपा का वोट इनसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि जो बार-बार गुपकार एलायंस की विक्टरी को बताया जा रहा है, तो पहली बात ये जान लें कि वो एलायंस भाजपा से अकेले नहीं लड़ने की कमजोरी के कारण बना था. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो डिस्टिक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आयी है.

वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि DDC चुनाव में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. 51 प्रतिशत से अधिक पोलिंग हुई. जो पिछले चुनावों की तुलना में बहुत अच्छी थी. गुपकार गैंग में बहुत से दल इकट्ठा होकर भी भाजपा और मोदी जी को चुनौती नहीं दे पाए. भाजपा को जम्मू कश्मीर में 75 सीटें मिलीं जोकि सबसे ज्यादा है.

अंतिम नतीजों के मुताबिक, भाजपा को 74 सीटें मिली हैं. जबकि, नेशनल कांफ्रेंस को 67 सीट, पीडीपी को 27 और कांग्रेस को 26 सीट मिली है. इस तरह गुपकार गठबंधन को मिलाकर 112 सीटें हासिल हुई हैं. गुपकार गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी समेत कुछ अन्य दल शामिल हैं. गौर हो कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने और केंद्र शासित प्रदेश बनाये जाने के बाद पहली बार हुए किसी भी तरह के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गये हैं.

Also Read: Farm Bills : किसानों के समर्थन में कल सड़क पर उतरेंगे राहुल गांधी, विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक करेंगे मार्च
Also Read: राहुल गांधी का सवाल- दुनिया में वैक्सीन देने का काम शुरू, भारत का नंबर कब आएगा?

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version