Jammu Kashmir: कुलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ 9 दिनों से अभियान जारी, 2 जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

Jammu kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए जबकि 10 जवान घायल हुए हैं. सुरक्षाबलों ने बताया है कि इलाके में ऑपरेशन अभी जारी है.

By Neha Kumari | August 9, 2025 10:03 AM

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखाल इलाके में शुक्रवार की रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 2 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है. सुरक्षा बलों द्वारा लगातार 9 दिनों से इलाके में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ऑपरेशन की शुरुआत से लेकर अब तक 10 जवानों के घायल होने की खबर सामने आई है.

1 अगस्त से आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू हुआ था

1 अगस्त से सुरक्षा बलों द्वारा दक्षिण कश्मीर के अखाल इलाके के जंगल में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे इस ऑपरेशन के तहत अब तक दो आतंकी ढेर किए जा चुके हैं. 

छिपे आतंकियों की तलाश के आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है

जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात और सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी ऑपरेशन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इस ऑपरेशन के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है. जंगल में छिपे आतंकियों की तलाश के लिए ड्रोन और हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है. अधिकारियों ने बताया है कि इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है.

यह भी पढ़े: Viral Video : तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, मां भालू बच्चे को बचाने के लिए तड़पती रही लेकिन…

यह भी पढ़े: EC on Rahul Gandhi: पुरानी बोतल में नई शराब, घिसी-पिटी स्क्रिप्ट, राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब

यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert: 8,9,10,11,12,13,14 अगस्त भयंकर बारिश, रफ्तार में आया मानसून, इन राज्यों में हाई अलर्ट