IPL 2020, Dream11: धौनी करते हैं IPL स्पॉन्सर ड्रीम 11 का एड, एक साल में इतना कमाती है कंपनी

IPL 2020, Dream11 भारत में जब भी Fantasy Cricket की बात होती है तो ड्रीम 11 का नाम सबसे पहले आता है. क्योकिं अब इस प्लेॉफार्म को सभी क्रिकेट प्रेमी जानते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2020 5:10 PM

IPL 2020, IPL sponsor, Dream11 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण से चाइनीज कंपनी VIVO की जगह नए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान हो गया है. Dream 11 को इस साल IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है. Dream11 ने 250 करोड़ रुपये में IPL 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं. भारत में Dream11 का लोकप्रियता अब इतनी बढ़ गयी है कि क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी इसके ब्रांड एम्बेस्डर हैं. आइये जानते हैं इसके बारे में…

क्या है Dream 11

भारत में जब भी Fantasy Cricket की बात होती है तो Dream11 का नाम सबसे पहले आता है. क्योकिं अब इस प्लेॉफार्म को सभी क्रिकेट प्रेमी जानते हैं. Dream11 एक कल्पनिक खेल है, जिसमें खेल के शुरू होने से पहले अनुमान लगाया जाता है, जैसे की यदि आप क्रिकेट में खेल रहे हैं तो आपको अनुमान लगाना पड़ता है कि कौन सा खिलाड़ी आज बेहतर प्रदर्शन करने वाला है, कौन सा बल्लेबाज सर्वाधिक रन बनाएगा और कौन सा गेंदबाज सर्वाधिक विकेट लेगा . इस प्रदर्शन के आधार पर भाग लेने वाले प्रतिभागी को खेल रहीं दोनों टीमों के 22 खिलाडियों में से चुन कर 11 खिलाड़ियों की एक टीम बनानी होती है.

कौन है Dream 11 के मालिक 

Dream11 कंपनी की शुरुआत 2012 में दो लोगो ने मिल कर की थी, उनका नाम हर्ष जैन और भावित सेठ है . ये एप 2012 में Fantasy Sport के रूप में इंडियन क्रिकेट फैन्स के लिए शुरुआत की थी बाद में यह एप भारत में इतना लोकप्रिय हो गया कि इसमें क्रिकेट के अलावा हॉकी, बास्केटबॉल, फुटबॉल जैसे खेलों को भी शामिल किया गया. वित्त वर्ष 2018-19 में ड्रीम 11 इंडिया ने 800 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो एक साल पहले 230 करोड़ रुपये था

महेंद्र सिंह धोनी हैं ब्रांड एंबेसडर

बता दें कि ड्रीम 11 के निवेशकों में चीन की इंटरनेट दिग्गज टेनसेंट भी शामिल है, जिसने साल 2018 में $10 करोड़ लगाए थे. बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैंटसी गेम्स को सट्टे और जुए के दायरे से बाहर रखा है क्योंकि इनमें टीमों का जीतना जरूरी नहीं होता है. साल 2018 में कंपनी ने महेंद्र सिंह धोनी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया. साथ ही पहली फैंटसी हॉकी लॉन्च की. 2019 में इसके की संख्या 7 करोड़ पहुंच गई.

Posted By : Rajat Kumar

Next Article

Exit mobile version