Indigo Crisis: इंडिगो पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी में सरकार, उड़ानें रद्द होने की क्या है वजह? मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी

Indigo Crisis: इंडिगो की सैकड़ों उड़ानें लगातार 7वें दिन रद्द हुईं. जिससे यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर इंडिगो के मामले को लेकर नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने राज्यसभा में जवाब दिया. उन्होंने बताया, सरकार एयरलाइन कंपनी पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.

By ArbindKumar Mishra | December 8, 2025 4:09 PM

Indigo Crisis: नागर विमानन मंत्री ने सोमवार को राज्यसभा में कहा, सरकार ने इंडिगो की बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द किए जाने के संबंध में जांच शुरू कर दी है और एयरलाइन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि अन्य एयरलाइनों के लिए उदाहरण पेश किया जा सके.

इंडिगो पर बहुत बड़ी कार्रवाई करेंगे : मंत्री

उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए नायडू ने इंडिगो एयरलाइंस को उसके दिन-प्रतिदिन के संचालन के दौरान चालक दल और ड्यूटी रोस्टर को प्रबंधित करने में विफल करार दिया. उन्होंने कहा, हम इस स्थिति को हल्के में नहीं ले रहे हैं. हम एक जांच कर रहे हैं. हम न केवल इस मामले में बल्कि एक मिसाल पेश करने के लिए भी बहुत, बहुत कड़ी कार्रवाई करेंगे.

इंडिगो की उड़ानें क्यों हो रही हैं रद्द?

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने पूरक प्रश्न पूछते हुए यह जानना चाहा कि क्या इंडिगो संकट ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (एएमएसएस) में गलती के कारण हुआ था? यह एक तकनीकी समस्या है जिसने नवंबर 2025 की शुरुआत में उड़ान सेवाओं को बाधित किया था. विमानन मंत्री ने स्पष्ट किया कि इंडिगो संकट एएमएसएस से संबंधित नहीं था बल्कि इंडिगो की आंतरिक क्रू रोस्टर प्रणाली में विसंगतियों और कुप्रबंधन के कारण हुआ था.

ये भी पढ़ें: Indigo Flight Cancellation: इंडिगो ने 250 से अधिक उड़ानें रद्द कीं, यात्रियों की परेशानी सातवें दिन भी जारी