भारतीय रेलवे में Zero Based Time Table, ट्रेन में सफर के दौरान पैसेंजर्स को बड़ी सौगात

Indian Railway: भारत में ट्रेन के देरी से चलने की बात गुजरे जमाने की होने जा रही है. इसके लिए भारतीय रेलवे जल्द ही पैसेंजर और गुड्स ट्रेन के लिए ‘जीरो-बेस्ड टाइम टेबल’ को ऑपरेशनल बनाने जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2020 4:36 PM

Indian Railway: भारत में ट्रेन के देरी से चलने की बात गुजरे जमाने की हो रही है. इसके लिए रेलवे जल्द ही पैसेंजर और गुड्स ट्रेन के लिए जीरो बेस्ड टाइम टेबल को ऑपरेशनल बनाने जा रही है. मिंट ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ वीके यादव के हवाले से बताया है भारतीय रेल जीरो बेस्ड टाइम टेबल के जरिए लंबी दूरी की ट्रेन के समय में औसतन 30 मिनट से लेकर छह घंटे तक की बचत करेगी.

Also Read: देश की सबसे दौलतमंद महिला बनीं रोशनी नादर, Hurun India ‘सेल्फ मेड’ रईस की लिस्ट में इतने करोड़ की मालकिन
पैसेंजर और गुड्स ट्रेन के अच्छे दिन

रेलवे की जीरो बेस्ड टाइम टेबल के जरिए पैसेंजर और गुड्स ट्रेन के लिए डेडिकेटेड कॉरिडोर बनाने की बात हो रही है. इससे गुड्स ट्रेन के वक्त में भी कमी होगी. इस व्यवस्था से रेलवे में ऐतिहासिक बदलाव आने जा रही है. इसका सीधा असर बिजनेस पर भी पड़ेगा. नई व्यवस्था से गुड्स ट्रेन के सफर में भी काफी सुधार आएगा. अभी गुड्स ट्रेन को जितना वक्त लगता है उससे कम वक्त आने वाले दिनों में लगेगा.

जीरो बेस्ड टाइम टेबल को जानते हैं?

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक जीरो बेस्ड टाइम टेबल आधुनिक तकनीक का हिस्सा है. इसके तहत टाइम टेबल बनाने के दौरान माना जाएगा कि देश में कोई ट्रेन नहीं चल रही है. पैंसेजर चार्ट भी शून्य है. ट्रेन की डिमांड और उपलब्धता के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. इस तकनीक में हर ट्रेन को तेज गति से चलाने के लिए टाइम सेट किया जाता है. इससे किसी ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए दूसरी ट्रेन को रोकना नहीं पड़ेगा. जीरो बेस्ड टाइम टेबल में हर ट्रेन का टाइम अलग-अलग सेट होता है.

Also Read: साड़ी वाली लड़की का बैकफ्लिप देखा क्या? आप भी देखिए सोशल मीडिया पर वायरल VIDEO
ट्रेन को रफ्तार और वेटलिस्ट भी कम

भारतीय रेल की जीरो बेस्ड टाइम टेबल से देरी से चलने वाली ट्रेन की स्थिति में सुधार होगी. इससे वेटलिस्ट को कम करने में भी मदद मिलेगी. एक बार जीरो बेस्ड टाइम टेबल शुरू हो गया तो लंबी दूरी के ट्रेन के सफर में औसतन 30 मिनट से लेकर छह घंटे तक की बचत होगी. जीरो बेस्ड टाइम टेबलसे ट्रेन की रफ्तार भी बढ़ेगी. बता दें रेलवे जीरो बेस्ड टाइम टेबल पर कोरोना संकट में ट्रेन चला चुकी है.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version