दिग्गज इन्वेस्टर वॉरेन बफे ने भारत में दिखाया इंट्रेस्ट, बोले- बाजार में अनखोजे अवसर

Warren Buffet: भारत में निवेश करने को लेकर बर्कशायर हैथवे के 93 वर्षीय सीईओ ने संकेत देते हुए कहा कि बर्कशायर में अधिक ऊर्जावान प्रबंधन इसे आगे बढ़ा सकता है. उन्होंने कहा कि जापान में उनका अनुभव काफी दिलचस्प रहा है.

By KumarVishwat Sen | May 6, 2024 11:04 AM

Warren Buffet: दुनिया के दिग्गज और अरबपति निवेशक वॉरेन बफे ने भारत में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि भारतीय बाजार में अनखोजे मौके हैं, जिन्हें उनके ग्रुप की होल्डिंग कंपनी बर्कशायर हैथवे भविष्य में तलाशना चाहेगी. उन्होंने पिछले शुक्रवार को हैथवे बर्कशायर की सालाना आम बैठक में यह बयान दिया है.

भारत में बहुत सारे अवसर

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय शेयरों में निवेश करने वाले अमेरिका स्थित हेज फंड दूरदर्शी एडवाइजर्स के राजीव अग्रवाल ने उनसे दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत में बर्कशायर की संभावनाओं के बारे में पूछा था. उन्होंने दुनिया के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे से कहा कि यह एक बहुत अच्छा सवाल है. मुझे यकीन है कि भारत जैसे देशों में बहुत सारे अवसर हैं. बर्कशायर हैथवे के बर्कशायर हैथवे के सह-संस्थापक, अध्यक्ष और सीईओ ने कहा कि हालांकि, सवाल यह है कि क्या हमारे पास भारत में उन व्यवसायों के बारे में कोई बढ़त या अंतर्दृष्टि है या कोई संपर्क है, जो बर्कशायर की भागीदारी के जरिए लेनदेन को संभव बना सके.

भारत में निवेश को लेकर दिए संकेत

भारत में निवेश करने को लेकर बर्कशायर हैथवे के 93 वर्षीय सीईओ ने संकेत देते हुए कहा कि बर्कशायर में अधिक ऊर्जावान प्रबंधन इसे आगे बढ़ा सकता है. उन्होंने कहा कि बर्कशायर की दुनिया भर में बहुत अधिक प्रतिष्ठा है. उन्होंने कहा कि जापान में उनका अनुभव काफी दिलचस्प रहा है. भारत के बारे में उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कोई ऐसा अवसर हो, जिसकी खोज न की गई हो या जिस पर ध्यान न दिया गया हो. लेकिन, ऐसा भविष्य में हो सकता है.

Stock Market: बाजार खुलते ही 218 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 22,500 के पार

एप्पल बनी रहेगी बड़ी होल्डिंग्स

वॉरेन बफे ने हाल ही में बर्कशायर हैथवे की ओर से लिये गए कुछ प्रमुख निवेश निर्णयों से संबंधित कई सवालों के जवाब दिए. एप्पल में हिस्सेदारी कम करने से जुड़ा एक सवाल भी था. उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका शेयर के दीर्घकालिक नजरिए से कोई संबंध नहीं है और हाल ही में मंदी के बावजूद संभव है कि एप्पल उनकी सबसे बड़ी होल्डिंग्स में से एक रहेगा.
उन्होंने शेयरधारकों को यह भी बताया कि वाइस चेयरमैन ग्रेग एबेल और अजीत जैन ने उनके जाने के बाद बर्कशायर का नेतृत्व करने के लिए खुद को साबित किया है.

रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा सोना, 15,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया दाम

Next Article

Exit mobile version