Indian Railways: मोदी सरकार ने दो रेल परियोजनाओं को दी मंजूरी, पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी
Indian Railways: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी दे दी गई.
Indian Railways: केंद्र सरकार ने गुजरात में द्वारका-कानालुस रेल लाइन के दोहरीकरण और मुंबई महानगर क्षेत्र में बदलापुर और कर्जत के बीच तीसरी एवं चौथी लाइन के निर्माण को मंजूरी दे दी. कैबिनेट की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में 2781 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली दो परियोजनाओं को मंजूरी दी गई.
देवभूमि द्वारका-कानालुस रेल लाइन से द्वारकाधीश मंदिर तक कनेक्टिविटी बेहतर होगी
देवभूमि द्वारका (ओखा)-कानालुस रेल लाइन से द्वारकाधीश मंदिर तक ‘कनेक्टिविटी’ बेहतर होगी और कोयला, नमक, सीमेंट आदि के परिवहन में भी सहूलियत होगी. वैष्णव ने कहा, क्षमता वृद्धि कार्यों के परिणामस्वरूप 18 एमटीपीए (मिलियन टन प्रतिवर्ष) की अतिरिक्त माल ढुलाई होगी. मंत्री ने कहा कि बदलापुर-कर्जत खंड मुंबई उपनगरीय गलियारे का हिस्सा है और तीसरी और चौथी लाइन परियोजना से क्षेत्र में ‘कनेक्टिविटी’ में सुधार होगा. इस लाइन से दक्षिण भारत से भी कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को भी मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेज 2 के तहत लाइन 4 (खरडी–हडपसर–स्वरगेट–खड़कवासला) और लाइन 4A (नल स्टॉप–वारजे–माणिक बाग) को मंजूरी दे दी. लाइन 2A (वनाज–चांदनी चौक) और लाइन 2B (रामवाड़ी–वाघोली/विट्ठलवाड़ी) को मंजूरी मिलने के बाद, यह फेज-2 के तहत मंजूर किया गया दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Train: वंदे भारत के निर्माता ने 6 साल बाद सेमी हाई-स्पीड ट्रेन की यात्रा की, इस बात पर हुए नाराज
