कोरोना से जंग के लिए सेना तैयार, रक्षा मंत्री ने लिया जायजा

आपात स्थिति में कोरोना से जंग के लिए सेना भी तैयार है. चिकित्सा से जुड़े जरूरी सामानों को लाने- ले जाने के लिए वायुसेना की ट्रांसपोर्ट फ्लीट तैयार खड़ी है.

By PankajKumar Pathak | April 2, 2020 3:22 PM

नयी दिल्ली : आपात स्थिति में कोरोना से जंग के लिए सेना भी तैयार है. चिकित्सा से जुड़े जरूरी सामानों को लाने- ले जाने के लिए वायुसेना की ट्रांसपोर्ट फ्लीट तैयार खड़ी है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपात स्थिति में सेना कितनी तैयार है इसका जायजा लिया. सेना के पास 8 हजार से अधिक डॉक्टर हैं वह भी किसी भी आपात स्थिति में मदद के लिए तैयार हैं.

इतना ही नहीं सेना से रिटायर्ड हो चुके हेल्थ प्रोफेशनल्स को भी मदद के लिए तैयार रहने का आदेश दिया गया है. NCC के 25,000 कैडेट्स को सिविल प्रशासन की मदद के लिए तैयार किया जा रहा है.

सेना ने पहले से ही तैयारी कर ली है. डिफेंस की पब्लिक सेक्टर यूनिट मेडिकल उपकरण तैयार कर रही है और इसे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मणिपुर और नगालैंड पहुंचाया जा रहा है. देश में जरूरी दवाओं की मांग करने के लिए ट्रांसपोर्ट बेड़े को तैयार किया जा रहा है.

सी-17 हेवी लिफ्टर, AN-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट और सी-130J स्पेशल ऑपरेशन एयरक्रॉफ्ट को सिविल प्रशासन के आग्रह पर ऐक्टिव किया जा रहा है. देश के साथ- साथ पड़ोसी देशों की भी मदद की जा रही है.

आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विस जल्द ही नेपाल को मेडिकल मदद भेजने वाली है.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, कोविड-19 से निपटने के लिए अस्पतालों के 9,000 बेड तैयार रखे गए हैं. क्वांरटीन सुविधाएं देश के कई हिस्सों में काम कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version