India Wins UN Award: भारत ने IHCI के लिए जीता यूएन अवार्ड, मनसुख मंडाविया बोले- PM मोदी का मिशन हुआ मजबूत

India wins UN Award: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि भारत ने इंडिया हाइपरटेंशन कंट्रोल इनिशिएटिव के लिए संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार जीता है.

By Samir Kumar | September 21, 2022 10:50 PM

India wins UN Award: भारत ने इंडिया हाइपरटेंशन कंट्रोल इनिशिएटिव (IHCI) के लिए संयुक्त राष्ट्र (United Nations) अवार्ड जीता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा कि भारत ने आईएचसीआई के लिए संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार जीता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मौजूदा प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली के भीतर बड़े पैमाने पर उच्च रक्तचाप की शिकायत सामने आई.

पीएम मोदी का मिशन हुआ मजबूत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि आईएचसीआई (India Hypertension Control Initiative) ने सभी के लिए स्वास्थ्य और कल्याण के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मिशन को मजबूत किया है. मनसुख मंडाविया ने बताया कि आईएचसीआई को 23 राज्यों के 138 शहरों में लॉन्च किया गया है.


34 लाख से अधिक लोग हाइपरटेंशन का करवा रहे इलाज

मनसुख मंडाविया ने कहा कि 34 लाख से अधिक लोग सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में हाइपरटेंशन का इलाज करवा रहे हैं. इस पहल को यूएन से भी सराहना मिली है. हम एक फिट और स्वस्थ भारत तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Also Read: Hate Speech: सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया में हेट स्पीच पर जताई चिंता, पूछा- सरकार मूकदर्शक क्यों है?

Next Article

Exit mobile version