India USA 2+2 dialogue: भारत और अमेरिका कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा, इस बड़ी डील पर होगी दुनिया की नजर

India USA 2+2 dialogue नयी दिल्ली : भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता (India USA 2+2 dialogue) होने जा रही है. 27 अक्तूबर को यह वार्ता नयी दिल्ली में होगी. अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो (Mike Pompeo) और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर (Mark T Esper) भारत का दौरा करने वाले हैं. वार्ता में चीन का मुद्दा मुख्य माना जा रहा है. अमेरिका की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी के कुछ बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है. हम स्थिति को देख रहे हैं. शायद दोनों देशों ने हिंसा को कम करने की इच्छा व्यक्त की है. बाकी एजेंडे आगे पता चलेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2020 9:32 AM

India USA 2+2 dialogue नयी दिल्ली : भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता (India USA 2+2 dialogue) होने जा रही है. 27 अक्तूबर को यह वार्ता नयी दिल्ली में होगी. अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो (Mike Pompeo) और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर (Mark T Esper) भारत का दौरा करने वाले हैं. वार्ता में चीन का मुद्दा मुख्य माना जा रहा है. अमेरिका की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी के कुछ बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है. हम स्थिति को देख रहे हैं. शायद दोनों देशों ने हिंसा को कम करने की इच्छा व्यक्त की है. बाकी एजेंडे आगे पता चलेंगे.

अमेरिका की ओर से बताया गया कि इस दौरे में अमेरिका भारत के साथ बेसिक एक्सचेंज एंड कोबॉपरेशन एग्रीमेंट फॉर जियोस्पेशियल कोऑपरेशन (DECA) समझौता करेगा. इससे भारत को काफी मदद मिलेगी. इससे पहले गुरुवार को विदेश मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गयी थी. माइक पॉम्पियो और मार्क एस्पर भारत दौरे के दौरान अपने समकक्ष विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत करेंगे. उसके बाद दोनों संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात कर सकते हैं. मंत्रालय ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच 27 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली तीसरी ‘टू प्लस टू’ वार्ता में द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी.

कुछ दिनों पहले पॉम्पियो ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि वार्ता में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से बढ़ रहे खतरे पर चर्चा होगी. अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री दोनों देशों के बीच रक्षा, सुरक्षा तथा वैश्विक रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के वास्ते उच्चस्तरीय वार्ता के लिए 26 और 27 अक्टूबर को भारत की दौरे पर रहेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से भी मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ एक संयुक्त बैठक होगी.’

Also Read: अमेरिका चुनाव : डिबेट में बिना मास्क के पहुंचे ट्रंप, बोला- कुछ ही हफ्तों में आ जायेगी कोरोना वैक्सीन
बीईसीए समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे भारत-अमेरिका

टू प्लस टू मीटिंग में बेसिक एक्सचेंज एंड कोबॉपरेशन एग्रीमेंट फॉर जियोस्पेशियल कोऑपरेशन (DECA) पर दोनों देश हस्ताक्षर करेंगे. लंबे समय से इस समझौते के लिए प्रयास चल रहे थे. अमेरिका ने आज स्पष्ट कर दिया कि इस समझौते पर हस्ताक्षर होंगे. बाकी चीजों पर भी बात होगी. इस समझौते से भारत को अमेरिका की ओर से सटीक जियोस्पेशियल डेटा मिलेगा. इसका इस्तेमाल मिलिट्री ऑपरेशंस में काफी कारगर साबित होगा.

इसके तहत अमेरिका अपने मित्र देशों को वह डेटा शेयर करता है जो उसके सबसे एडवांस सैटेलाइट उपलब्ध कराते हैं. इससे दुश्मन की सेना और उसके ठिकानों का सटीक अंदाजा लगाया जा सकता है. यह समझौता अमेरिका चुनिंदा देशों के साथ ही करता है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version