विश्व के लोकप्रिय नेताओं में पीएम मोदी सबसे आगे, जो बाइडेन और बोरिस जॉनसन को भी छोड़ा पीछे

PM Modi Most Admired Leader : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत ही नहीं दुनिया में भी लोकप्रिय नेता है. अप्रूवल रेटिंग एजेंसी के एक सर्वे में यह बात सामने आई है. सर्वे के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व के कई नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने जो बाइडेन और बोरिस जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2021 6:45 AM

PM Modi Most Admired Leader प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत ही नहीं दुनिया में भी लोकप्रिय नेता है. अप्रूवल रेटिंग एजेंसी के एक सर्वे में यह बात सामने आई है. सर्वे के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व के कई नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. खास बात यह है कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया है. अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.

मॉर्निंग कंसल्ट के इस सर्वे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग सबसे अधिक 70 फीसदी है. वहीं, 66 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओबराडोर और 58 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर इटली के पीएम मारियो द्रागी है. बात जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की करे तो उनकी अप्रूवल रेटिंग 54 फीसदी है. जबकि, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 44 फीसदी के साथ छठे स्थान पर हैं.

इस सर्वे में प्रत्येक देश के वयस्कों के साथ साक्षात्कार के आधार पर रेटिंग निर्धारित की जाती है. आंकड़ा तैयार करने के लिए मॉर्निंग कंसल्ट ने भारत में 2126 लोगों का ऑनलाइन साक्षात्कार लिया. अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूके और यूएसए में शीर्ष नेताओं के लिए अनुमोदन रेटिंग को ट्रैक किया है.

गौरतलब है कि जून में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग 66 फीसद थी. सर्वे से इस बात के साफ संकेत मिल रहे है कि पीएम मोदी का जलवा अभी भी कायम है. मॉर्निंग कंसल्ट ने जो ग्राफ दिखाया है, उसके मुताबिक पीएम मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सबसे ऊंचाई पर पहुंच गई थी. मई माह में कोरोना ने देश को बुरी तरह से प्रभावित किया था. बता दें कि पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग मई 2020 में सबसे ज्यादा 84 फीसदी पर थी. तब कोरोना महामारी से भारत निकल रहा था.

Also Read: बेंगलुरु में 8 नवंबर से खुलेंगे आंगनबाड़ी और प्ले स्कूल, शिक्षकों को इन शर्तों का करना होगा पालन