India Pakistan Ceasefire: भारत-पाक सीजफायर पर सऊदी अरब का स्वागत, शांति बहाली की जताई उम्मीद

India Pakistan Ceasefire: सऊदी अरब दोनों पक्षों द्वारा समझदारी और संयम को प्राथमिकता देने की सराहना करता है और यह दोहराता है कि वह वार्ता और शांतिपूर्ण तरीकों के माध्यम से विवादों के समाधान का समर्थन करता है. यह समर्थन अच्छे पड़ोसी संबंधों के सिद्धांतों और दोनों देशों एवं उनके नागरिकों के लिए शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता पर आधारित है.

By Abhishek Pandey | May 11, 2025 2:03 AM

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्षविराम समझौते को लेकर सऊदी अरब ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. सऊदी विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर दोनों देशों के बीच बनी इस सहमति का स्वागत किया है और इसे दक्षिण एशिया में शांति एवं स्थिरता के लिए एक अहम कदम बताया है. सऊदी अरब का विदेश मंत्रालय पाकिस्तान इस्लामी गणराज्य और भारत गणराज्य के बीच हुए संघर्षविराम (सीज़फायर) समझौते का स्वागत करता है और आशावादी है कि यह समझौता क्षेत्र में सुरक्षा और शांति बहाल करेगा.

सऊदी अरब दोनों पक्षों द्वारा समझदारी और संयम को प्राथमिकता देने की सराहना करता है और यह दोहराता है कि वह वार्ता और शांतिपूर्ण तरीकों के माध्यम से विवादों के समाधान का समर्थन करता है. यह समर्थन अच्छे पड़ोसी संबंधों के सिद्धांतों और दोनों देशों एवं उनके नागरिकों के लिए शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता पर आधारित है.

Also Read: झारखंड के इस कॉलेज से पढ़े हैं IFS विक्रम मिश्री, आज संभाल रहे हैं विदेश सचिव की जिम्मेदारी