India China Faceoff: खुल गयी चीन के ‘ढोल’ की पोल, सैन्य अभ्यास की तस्वीरों का सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक

India China Faceoff नयी दिल्ली : वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अपने सैनिकों की उपस्थिति और युद्धाभ्यास की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर चीन के दबाव बनाने की कोशिश की पोल खुल गयी है. चीन के सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी की ओर से शेयर किये गये कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर मजाक के तौर पर शेयर किया जा रहा है. तस्वीरों और वीडियो में चीन के दुष्प्रचार की पोल खुलने की बात कही जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2020 2:17 PM

India China Faceoff नयी दिल्ली : वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अपने सैनिकों की उपस्थिति और युद्धाभ्यास की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर चीन के दबाव बनाने की कोशिश की पोल खुल गयी है. चीन के सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी की ओर से शेयर किये गये कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर मजाक के तौर पर शेयर किया जा रहा है. तस्वीरों और वीडियो में चीन के दुष्प्रचार की पोल खुलने की बात कही जा रही है.

दरअसल हाल ही में सीसीटीवी ने पीएलए के एक सैनिक की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि लद्दाख में निशाना लगाता चीन का जवान. इस तस्वीर में देखा गया कि चीनी आर्मी का जवान अपने हाथों में जो हथियार पकड़कर निशाना लगाने की कोशिश कर रहा है. उसमें लगा पेरिस्कोप टेढ़ा है. उसका एक हिस्सा नीचे की ओर झुका हुआ है. ऐसे में उससे निशाना लगाना लगभग असंभव है.

अब सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को ट्रोल किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि जवान बिना पेरिस्कोप के ही निशाना साध रहा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जवान असम में निशाना साध ही नहीं रहा है, बल्कि वह फोटो खिंचाने के लिए पोज दे रहा है. इसी प्रकार एक और तस्वीर काफी ट्रोल हो रही है, जिसमें एक वाहन पर चीनी मिसाइल ले जाये जा रहे हैं. इस तस्वीर के बारे में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये मिसाइल हैं ही नहीं, बल्कि उसके आकार के बैलून हैं, जिसमें हवा भरा हुआ है.

Also Read: India China Face off: इधर, चीन बढ़ा रहा है सीमा पर फौज उधर, भारत धड़ाधड़ बना रहा मिसाइल

इसी प्रकार एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें चीनी सैनिक अपने उस टैंक को पानी के ऊपर चला रहे हैं जो जमीन और पानी दोनों पर चल सकता है. वीडियो में दिखाया गया है कि टैंक के ऊपर कुछ चीनी सैनिक बैठे हुए हैं और वो स्टीमर की तरह पानी के ऊपर चल रहा है. आगे जाकर टैंक पानी में डूब जाता है और सैनिक किसी प्रकार तैरकर अपनी जान बचाते हैं. चीन दावा करता है कि इसी टैंक से वह ताइवान से टक्कर लेगा.

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दी चीन को सीधी चेतावनी

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि मौजूदा हालात 1962 से अलग हैं और भले ही चीन इस क्षेत्र पर चाहे जितनी भी बार अपना दावा जताता रहे, राज्य की जनता तथा भारतीय सेना पीछे नहीं हटने वाली. उन्होंने कहा, ‘यह 1962 नहीं, 2020 है. समय अब बदल चुका है. जम्मू-कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक, हम पूरी तरह तैयार हैं. जरूरत पड़ी तो अरुणाचल प्रदेश के लोग भारतीय सेना के साथ खड़े होने के लिए भी तैयार हैं.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version