कथित वोट चोरी के खिलाफ मार्च से पहले विवाद! पुलिस का दावा- INDIA ब्लॉक ने नहीं मांगी परमिशन

INDIA BLOC: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में INDIA ब्लॉक के 300 सांसद आज चुनाव आयोग तक ‘वोट चोरी’ के खिलाफ पैदल मार्च करेंगे. दिल्ली पुलिस का दावा है कि मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई. शाम को गठबंधन सांसदों के लिए डिनर मीटिंग होगी.

By Shashank Baranwal | August 11, 2025 8:20 AM

INDIA BLOC: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के लगभग 300 सांसद आज, सोमवार को संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक पैदल मार्च करने वाले हैं. यह प्रदर्शन बिहार में मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी और चुनावी धांधली के विरोध में किया जा रहा है. हालांकि, दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मार्च के लिए ब्लॉक की तरफ से कोई कोई औपचारिक अनुमति नहीं ली गई है.

पुलिस से नहीं मांगी गई परमिशन

दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि INDIA ब्लॉक की तरफ से निर्वाचन आयोग के मुख्यालय तक निकाले जाने वाले पैदल मार्च की कोई अनुमति मांगी गई है. सूत्रों के मुताबिक, रविवार तक ब्लॉक की तरफ से कोई भी आवेदन नहीं प्राप्त हुआ था.

वोटर लिस्ट को सार्वजनकि करने की मांग

दरअसल, कथित वोट चोरी के आरोप के खिलाफ लोकसभा और राज्यसभा के कई सांसद मार्च में शामिल होने वाले हैं. इसका नेतृत्व नेता विपक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करने की मांग की है, जिससे राजनीतिक दल लिस्ट की ऑडिट कर सके.

कांग्रेस ने शुरू की ऑनलाइन पहल

कांग्रेस की तरफ से कथित वोट चोरी के खिलाफ एक ऑनलाइन पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत लोगों को मोबाइल नंबर और पोर्टल साझा करते हुए लोगों से जुड़ने की अपील की है. कांग्रेस का कहना है कि यह लड़ाई हमारे लोकतंत्र की रक्षा के लिए है.

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1954421168011903083

खरगे के आवास पर होगी दूसरी बार मीटिंग

इसके अलावा, आज के ही दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गठबंधन के सांसदों के लिए दिल्ली के ताज पैलेस होटल में डिनर का आयोजन किया है. सूत्रों के मुताबिक, इसमें INDIA ब्लॉक के सभी सांसदों के शामिल होने की संभावना है. यह दूसरी बार है जब कांग्रेस ने इस मुद्दे पर डिनर मीटिंग बुलाई है.

इससे पहले राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक में खरगे, सोनिया गांधी, शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, उद्धव ठाकरे, तिरुचि शिवा समेत 25 दलों के नेता शामिल हुए थे. जून 2024 में खरगे के आवास पर हुई बैठक के बाद विपक्षी खेमे के शीर्ष नेताओं की यह पहली बड़ी मुलाकात होगी.