सेमीकंडक्टर के विचार की 50-60 साल पहले हुई भ्रूण हत्या, अब भारत तेजी से कर रहा काम- पीएम मोदी

Independence Day 2025 PM Modi Speech: प्रधानमंत्री मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि 50-60 साल पहले रुकी सेमीकंडक्टर की पहल अब तेजी से आगे बढ़ रही है. साल के अंत तक मेड-इन-इंडिया चिप्स बनेंगी. 2047 तक परमाणु ऊर्जा उत्पादन 10 गुना बढ़ाने का संकल्प लिया.

By Shashank Baranwal | August 15, 2025 8:41 AM

Independence Day 2025 PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से एक बार फिर आत्मनिर्भर भारत का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि डिफेंस में हम आत्मनिर्भरता का लक्ष्य लेकर चले हैं. आत्मनिर्भरता की दम पर सेना बिना रुके अपना काम करती रही है, जिसके नतीजे भी दिखने लगे हैं. उन्होंने कहा कि जिन देशों ने टेक्नोलॉजी में महारत हासिल की है, वे शिखर पर पहुंच गए हैं.

सेमीकंडक्टर के विचार की भ्रूण हत्या हुई

पीएम मोदी ने कहा कि आज सेमीकंडक्टर दुनिया का ताकत बन गया है. लेकिन जब हम टेक्नोलॉजी के आयामों की बात करता हूं, तो मैं किसी सरकार की आलोचना नहीं कर रहा हूं. देश में 50-60 साल पहले सेमी कंडक्टर को लेकर विचार शुरू हुआ. लेकिन 50-60 साल पहले वो फाइलें अटक-लटक गई. उन्होंने का कि सेमीकंडक्टर के विचार की भ्रूण हत्या हो गई. कई देश सेमीकंडक्टर में महारत हासिल करके राज कर रहे हैं.

2047 तक परमाणु ऊर्जा 10 गुना तक बढ़ाने का संकल्प

पीएम मोदी ने कहा कि आज हम उस बोझ से मुक्त होकर सेमीकंडक्टर के काम को आगे बढ़ाया है. साल के आखिर तक मेड इंडिया चिप्स भारत में आ जाएगी. उन्होंने कहा कि हम पेट्रोल-डीजल, गैस को दूसरे देशों से लाखों रुपए खर्च करके लाना पड़ता है. हमने बीड़ा उठाया और 11 साल में सोलर एनर्जी 30 गुना बढ़ चुकी है. हम नए डैम बना रहे हैं, जिससे हाइड्रोपावर का विस्तार हो और क्लीन एनर्जी मिले. ग्रीन हाइड्रोजन को लेकर इन्वेस्टमेंट हो रहा है. न्यूक्लियर एनर्जी पर भी हम बड़े इनीशिएटिव ले रहे हैं. 10 रिएक्टर तेजी से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2047 तक हम परमाणु ऊर्जा 10 गुना तक बढ़ाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

क्या है सेमीकंडक्टर?

सेमीकंडक्टर की मांग आज दुनिया में तेजी से बढ़ रही है. यह एक सिलिकॉन चिप होती है, जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर, टीवी, कार, मोबाइल, मिसाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में होता है.