पुणे के होटल में अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से इनकम टैक्स की पूछताछ, देर रात तक चलती रही थी छापेमारी

गुरुवार को भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने तापसी और अनुराग के बयान दर्ज किए. पुणे के वेस्टिन होटल में यह बयान दर्ज किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 4, 2021 2:32 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म निदेशक अनुराग कश्यप से पुणे के होटल में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है. बीते दिनों आयकर विभाग की ओर से अभिनेत्री तापसी, फिल्म निदेशक कश्यप और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों की कंपनियों में छापे मारे गए थे. बुधवार को भी पुणे में शुरू आयकर विभाग की छापेमारी देर रात तक चलती रही. इतना ही नहीं, आयकर विभाग की टीम ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से देर रात तक सवाल-जवाब किए.

मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, गुरुवार को भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने तापसी और अनुराग के बयान दर्ज किए. पुणे के वेस्टिन होटल में यह बयान दर्ज किया जा रहा है. आयकर विभाग की ओर से दोनों के मोबाइल फोन ले लिए गए हैं. आयकर विभाग की इस पूछताछ में क्रू मेंबर और अन्य स्टाफ को भी शामिल किया गया है.

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के ठिकानों पर तीन दिनों तक छापेमारी चल सकती है. सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों को कई डिजिटल दस्तावेज एकत्र हैं, इसलिए इसमें समय लग रहा है. इसके साथ ही, आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी की. इसके अलावा, मुंबई में इनसे जुड़े कार्यालयों पर आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम ने कई कागजी दस्तावेजों की पड़ताल करने के साथ ही लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की जांच की.

अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू पर हुई आयकर विभाग की छापेमारी के बाद देश में राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है. कांग्रेस और शिवसेना ने इसे बदले की कार्रवाई करार दिया है. आयकर विभाग के अनुसार, अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाने, मधु मंटेना ने मिलकर फैंटम फिल्म कंपनी बनाई थी, लेकिन 2018 में इस कंपनी को बंद कर दिया गया. आयकर विभाग ने कंपनी से जुड़े टैक्स के मामले में छापेमारी की थी. फैंटम के अलावा, एक्सीड एंटरटेनमेंट और रिलायंस एंटरटेनमेंट पर भी आयकर की ओर से छापेमारी की गई.

Also Read: अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू के ठिकानों पर इनकम टैक्स के रेड पर संयुक्त किसान मार्चा ने दी ये प्रतिक्रिया

Posted by : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version