IMD Cold Alert: अगले 72 घंटे में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री आएगी गिरावट, इन राज्यों शीतलहर, बारिश, बर्फबारी और कोहरे का अलर्ट
IMD Cold Alert: देश के कई राज्यों में मौसम के तेवर बदल गए हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर, बारिश, बर्फबारी और कोहरे का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में 25 और 26 दिसंबर को शीत दिवस से लेकर भीषण शीत दिवस की स्थिति रह सकती है. झारखंड बिहार के अलग-अलग इलाकों में 28 दिसंबर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 दिसंबर तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है.
IMD Cold Alert: पूरा देश कड़ाके की सर्दी झेल रहा है. उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड और पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी ने कई इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तराखंड में 25 और 26 दिसंबर के दौरान कुछ स्थानों पर शीत दिवस से लेकर भीषण शीत दिवस की स्थिति रह सकती है. झारखंड बिहार के अलग-अलग इलाकों में 28 तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 दिसंबर तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने की बहुत संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में 26 और 27 दिसंबर शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है.
घने कोहरे का जारी रहेगा प्रकोप
भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ और पंजाब में 31 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 29 दिसंबर तक, जम्मू के अलग-अलग इलाकों में 27 दिसंबर तक रात और सुबह के घंटों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक बिहार, ओडिशा और पूर्वोत्तर असम के कुछ इलाकों में 29 दिसंबर तक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वी मध्य प्रदेश में 26 दिसंबर तक, पूर्वोत्तर भारत में 26 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की बहुत संभावना है.
कश्मीर में ठंड हल्की राहत
कश्मीर के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में इजाफा हो गया है. कई जगहों पर तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि हाल ही में हुई बर्फबारी और बारिश और आसमान में बादल छाए रहने के कारण अधिकतर स्थानों पर रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पहलगाम और गुलमर्ग को छोड़कर घाटी के लगभग सभी अन्य इलाकों में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर रहा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है.
राजस्थान में शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन
राजस्थान में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. उत्तरी राजस्थान के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सीकर का फतेहपुर सबसे ठंडा स्थान रहा, यहां न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद नागौर में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी रह सकता है.
झारखंड के नौ जिलों में शीतलहर
झारखंड के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है और राज्य के नौ जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बोकारो, कोडरमा, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़ और सिमडेगा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया. बुलेटिन के मुताबिक गुमला में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो राज्य में सबसे कम है. इसके बाद डालटनगंज में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
