डराने लगा Ditwah तूफान, समुद्र में उठने लगी लहरें, देखें Video

Ditwah Cyclone Video: मौसम विभाग (IMD) ने उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पुडुचेरी के समुद्री इलाकों में अब तेज लहरें भी उठने लगी हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | November 28, 2025 11:40 AM

Ditwah Cyclone Video: मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. चक्रवाती तूफान ‘दित्वा’ लगातार मजबूत हो रहा है और श्रीलंका के तटीय हिस्सों से होकर उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. अगले 24 से 36 घंटों में इसके प्रभाव में भारी से अति भारी बारिश की आशंका जताई गई है. चक्रवात दित्वा के निकट आने के साथ ही पुडुचेरी बंदरगाह पर लहरे उठनी शुरू हो गई हैं.

30 नवंबर तक तट के पास पहुंचने की संभावना

IMD के मुताबिक, चक्रवात ‘दित्वा’ 30 नवंबर की सुबह तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी होते हुए उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के करीब पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में रहने वालों और समुद्र में जाने वाले मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र से दूर रहने की सलाह दी है.

समुंद्र में उठने लगी हैं तेज लहरें देखें वीडियो