घर बैठे पता कर सकेंगे कोरोना है या नहीं, ICMR ने दी RAT टेस्ट को मंजूरी

इसकी मदद से लोग घर बैठे ही कोरोना संक्रमण के मामलों की जांच कर सकेंगे.आईसीएमआर ने कहा है कि यह उन लोगों के लिए होगा जिनमें कोरोना संक्रमणण के लक्षण हैं, घर बैठे वह इस टेस्टिंग के जरिये जान सकेंगे वो कोरोना संक्रमित हैं या नहीं. इसकी मदद से आप जल्दी अपने संक्रमण का पता लगा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2021 7:25 AM

देश में कोरोना संक्रमण का खतरा अब शहरों से होता हुआ गांवों की तरफ जा रहा है. गांव में संक्रमण ज्यादा ना फैले इसके लिए कई कदम उठाये गये हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ( ICMR) ने रैपिड एंटीजन टेस्टिंग ( RAT) को मंजूरी दे दी है. रैट की जांच करने वाली किट जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी.

इसकी मदद से लोग घर बैठे ही कोरोना संक्रमण के मामलों की जांच कर सकेंगे.आईसीएमआर ने कहा है कि यह उन लोगों के लिए होगा जिनमें कोरोना संक्रमणण के लक्षण हैं, घर बैठे वह इस टेस्टिंग के जरिये जान सकेंगे वो कोरोना संक्रमित हैं या नहीं. इसकी मदद से आप जल्दी अपने संक्रमण का पता लगा सकते हैं.

Also Read:
कब लें वैक्सीन की दूसरी डोज ? वैज्ञानिकों ने बताया कब होगा इसका सबसे ज्यादा असर, कितना रखना है अंतर

इसे मान्यता देने के पीछे बड़ा कारण है कि टेस्टिंग बढ़ेगी और खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों के संक्रमण का जल्दी पता चलेगा. कई बार संक्रमितों को जांच के लिए बाहर निकलना पड़ता है और वह लोगों के संपर्क में आ जाता है. इसकी वजह से संक्रमण के फैसने का खतरा ज्यादा होता है. रैट की वजह से लोगों की जांच घर पर ही हो सकेगी और उन्हें बाहर नहीं निकलना पड़ेगा. इससे संक्रमण फैलने का खतरा भी कम रहेगा और टेस्ट रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा.

आईसीएआर ने स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया है कि जितने भी संक्रमित होंगे उन्हें होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करना होगा. इस वक्त रैट का निर्माण कर रही कंपनी ने भी कहा है कि टेस्टिंग के लिए उनके बताये गये तरीके को ध्यान में रखना है. कंपनी ने किट के साथ एक मैन्यूअल भी रखा है जिसे पढ़कर टेस्टिंग का पूरा प्रोसेस समझा जा सकता है. इसके साथ ही होम टेस्टिंग मोबाइल ऐप पर जो गूगल और ऐपल स्टोर में मौजूद है उसे डाउनलोड करना है.

टेस्टिंग के बाद लोगों को रिपोर्ट जो भी आयी हो उसकी तस्वीर शेयर करनी है. ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया को पूरा करना होगा. यहां सारी जानकारी देने के बाद जैसे ही आप अपनी रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी देंगे यह सर्वर आईसीएमआर के कोविड -19 टेस्टिंग वेबसाइट को सारी जानकारी दे देगा.यह उसके साथ कनेक्टेड है.

इस रिपोर्ट में पॉजिटिव आये रिपोर्ट को आईसीएमआर भी पॉजिटिव मानेगा. उसकी दोबारा किसी तरह की जांच नहीं होगी. रैट टेस्टिंग कई मायनों में आसान और तुरंत रिजल्ट देने वाला है ऐसे में गांव में संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी और लोग जल्द से जल्द संक्रमण से निपटने के लिए तैयार रहेंगे.

Also Read: सरकार को भरोसा जून से मिलेगी राहत: लॉकडाउन में ढील, मौत के आंकड़ों में आयेगी कमी

रैट टेस्टिंग के बाद आपको जो भी सैंपल है उसे अच्छी तरह डिस्पोज करना भी जरूरी है, टेस्टिंग किट के साथ- साथ आपको सारी जानकारी दी जाती है जिसमें यह भी बताया जाता है कि कैसे टेस्टिंग खत्म होने के बाद आपको इस पूरे किट को नष्ट करना है, किन बातों का ध्यान रखना है. जांच करते वक्त आपको खुद को भी पूरी तरह सुरक्षित रहना है, सैंपल लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखना है यह सारी जानकारी टेस्टिंग किट के साथ दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version