Dog Attack: हैदराबाद में खूंखार हुए आवारा कुत्ते, 5 साल के बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला

वीडियो में बच्चा अकेले घूमता दिख रहा है. उसी समय तीन कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया. भागने की कोशिश कर रहे बच्चे को कुत्तों ने हमला कर दिया और उसे सड़क पर गिरा दिया. बाद में कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह से नोच डाला.

By ArbindKumar Mishra | February 21, 2023 2:34 PM

हैदराबाद से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आ रही है. कुछ अवारा कुत्तों ने पांच साल के बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला. घटना रविवार 19 फरवरी की है. बताया जा रहा है, 5 साल के बच्चे, प्रदीप को आवारा कुत्तों ने मार डाला. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पिता के ऑफिस के बाहर घूम रहा था बच्चा, तब कुत्तों ने कर दिया हमला

बताया जा रहा है, मृत बच्चे के पिता गंगाधर, जो पेशे से सुरक्षा गार्ड हैं, प्रदीप को अपने कार्यस्थल पर ले गए थे. जब वह अकेला घूम रहा था तो कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

आवारा कुत्ते जब पांच साल के बच्चे पर हमला कर रहे थे, तो पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. वीडियो में बच्चा अकेले घूमता दिख रहा है. उसी समय तीन कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया. भागने की कोशिश कर रहे बच्चे को कुत्तों ने हमला कर दिया और उसे सड़क पर गिरा दिया. बाद में कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह से नोच डाला. बाद में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: ‘8 सालों के भीतर देश में आतंकवाद को सरकार ने किया नियंत्रित’, हैदराबाद में बोले अमित शाह

स्ट्रीट डॉग के खतरे से निपटने की हो रही तैयारी : तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव

तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने इस घटना पर दुख जताया और बताया, हम अपने नगर पालिकाओं में स्ट्रीट डॉग के खतरे से निपटने की कोशिश कर रहे हैं. हमने पशु देखभाल केंद्र, पशु जन्म नियंत्रण केंद्र बनाए हैं. परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.

Next Article

Exit mobile version