सादे लिबास में क्रूज पर पहुंची थी एनसीबी की टीम, बीच समुद्र में पहुंचते ही शुरू कर दी छापेमारी

जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें हरियाणा और दिल्ली के ड्रग तस्कर भी शामिल हैं. इतना ही नहीं, इस पार्टी में एंट्री के लिए हर शख्स ने 80 हजार रुपये से ज्यादा की फीस चुकाई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2021 1:03 PM

मुंबई में क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी में भारी मात्रा में ड्रग्स सहित कई तरह के नशे का सामान बरामद किया गया है. एनसीबी ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान शामिल है. यह क्रूज मुंबई से गोवा जा रहा था.

जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें हरियाणा और दिल्ली के ड्रग तस्कर भी शामिल हैं. इतना ही नहीं, इस पार्टी में एंट्री के लिए हर शख्स ने 80 हजार रुपये से ज्यादा की फीस चुकाई है.

Also Read: शाहरुख खान के बेटे आर्यन एनसीबी की हिरासत में, पढ़ें पूछताछ में क्या बोले आर्यन

सूत्रों के अनुसार जब एनसीबी को पता चला कि इस क्रूज में ड्रग्स और नशे के साथ पार्टी होने वाली है, तो मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और अन्य एनसीबी अधिकारी जहाज में आम यात्रियों की तरह सवार हो गये.

क्रूज जैसे ही बीच समुद्र में पहुंची रेव पार्टी शुरू हो गयी. अधिकारी एक्शन में आये और रेड शुरू हो गयी. यह रेड सात घंटे तक चली और कई लोगों से पूछताछ की गयी. इसमें 8 लोगों को मुंबई लाया गया और हिरासत में ले लिया गया.

Also Read: ‘मैं चाहता हूं मेरा बेटा ड्रग्स ले और…’, जब शाहरुख खान ने आर्यन को लेकर कही थी ये बात

एनसीबी की इस छापेमारी में तरह – तरह के नशीले पदार्थ मिले हैं इसमें MDMA, मेफेड्रोन, कोकीन और हशीश भी शामिल है. एनसीबी की यह बड़ी कामयाबी है.आर्यन खान से पूछताछ चल रही है.

Next Article

Exit mobile version