देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कबतक आयेगी, कैसे बच सकते हैं इस खतरे से वैज्ञानिकों ने बताया रास्ता

वैज्ञानिक ने तीसरी लहर को लेकर लोगों को सतर्क जरूर कर दिया है. उन्होंने दावा किया है कि अगर सुरक्षा के सारे उपाय लिये जायेंगे तो संक्रमण का खतरा काफी कम हो जायेगा. वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा, खतरा कितना बड़ा होगा या कितना कम होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि कोरोना संक्रमण के मामलों को कितना गंभीरता से हल किया जा रहा है या स्थानीय, राज्यों, जिला वार और शहरों के स्तर पर सभी जगह किस स्तर से प्रभावी गाइडेंस का पालन हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2021 7:41 AM

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का खतरा कम नहीं हुआ है कि अब तीसरी लहर की चर्चा जोरों पर है, तीसरी लहर कहां दिखेगी ? इस संक्रमण के तीसरे फेज का खतरा कितना बड़ा होगा? कौन सा वर्ग सबसे ज्यादा संक्रमण का शिकार होगा ? ऐसे में इन कई सवालों का जवाब केन्द्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकर के. विजय राघवन ने दिया है.

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर पर विजय राघवन ने कहा है कि संभव है कि तीसरी लहर आये ही नहीं. अगर हम इस संक्रमण से बचना चाहते हैं तो हमें मजबूत उपाय करने होंगे. तीसरी लहर सभी जगहों पर या वास्तव में कहीं भी नहीं हो सकती है.

वैज्ञानिक ने तीसरी लहर को लेकर लोगों को सतर्क जरूर कर दिया है. उन्होंने दावा किया है कि अगर सुरक्षा के सारे उपाय लिये जायेंगे तो संक्रमण का खतरा काफी कम हो जायेगा. वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा, खतरा कितना बड़ा होगा या कितना कम होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि कोरोना संक्रमण के मामलों को कितना गंभीरता से हल किया जा रहा है या स्थानीय, राज्यों, जिला वार और शहरों के स्तर पर सभी जगह किस स्तर से प्रभावी गाइडेंस का पालन हो रहा है.

Also Read: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घरेलू यात्राओं पर प्रतिबंध का फायदा या नुकसान, शोध में हुआ खुलासा

ध्यान रहे कि शीर्ष वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन ने कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर को लेकर लोगों को पहले से सावधान किया था हालांकि कोरोना की तीसरी लहर कबतक आयेगी इसे लेकेर उन्होंने अबतक कोई समय अवधि नहीं बतायी है. वैज्ञानिक ने यह जरूर कहा था कि संक्रमण की तीसरी लहर जरूर आयेगी.

Also Read:
Corona Death In India : 10 दिनों में 36,110 लोगों की मौत, WHO ने कहा- दुनियाभर के मौत के आंकड़ों में सबसे आगे भारत

हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर सावधान करते हुए उन्होंने कहा था कि संभव है कि हमें अपनी वैक्सीन को भी अपडेट करना होगा. देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि आ रही है. ऐसे में अगर नया संक्रमण तेजी से फैलता है तो देश के लिए खतरा और बड़ा साबित हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version