अमित शाह की मृत्‍यु की दुआ मांगने वालों को जेपी नड्डा ने लगायी कड़ी फटकार, कहा – ईश्वर ऐसे लोगों को ज्ञान दे

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा का भी इस मुद्दे पर बयान आया है. उन्‍होंने बयान जारी कर अफवाह फैलाने वालों को कड़ी फटकार लगायी है. नड्डा ने कहा, गृह मंत्री अमित शाह जी के स्वास्थ्य के बारे में असंवेदनशील टिप्पणी करना अत्यंत निंदनीय है. किसी के स्वास्थ्य के बारे में ऐसी भ्रामक जानकारी फैलाना उन लोगों की मानसिकता को दर्शाता है. मैं ऐसे लोगों को ज्ञान देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2020 5:40 PM

नयी दिल्‍ली : गृह मंत्री अमित शाह ने अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर सोशल मीडिया में फैल रही अफवाह हो लेकर एक मार्मिक खत लोगों को लिखा है. उन्‍होंने अपने खत के माध्‍यम से बताया कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और किसी बीमारी से पीड़ित नहीं हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट, हालत गंभीर

अब शाह की चिट्ठी के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा का भी इस मुद्दे पर बयान आया है. उन्‍होंने बयान जारी कर अफवाह फैलाने वालों को कड़ी फटकार लगायी है. नड्डा ने कहा, गृह मंत्री अमित शाह जी के स्वास्थ्य के बारे में असंवेदनशील टिप्पणी करना अत्यंत निंदनीय है. किसी के स्वास्थ्य के बारे में ऐसी भ्रामक जानकारी फैलाना उन लोगों की मानसिकता को दर्शाता है. मैं ऐसे लोगों को ज्ञान देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.


शाह ने क्‍या लिखा अपने खत में

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने खत में लिखा, पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से मेरे स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाहें फैलाई हैं. यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्‍यु के लिए भी दुआएं मांगी हैं.

Also Read: Bihar Corona Update : श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे दो युवक मिले कोरोना पॉजिटिव, बिहार के 36 जिलों में फैला Covid-19

उन्‍होंने आगे लिखा, देश इस समय कोरोना जैसी महामारी से लड़ रही है और देश के गृह मंत्री के नाते देरा रात तक अपने कार्यों में व्‍यस्‍त रहने के कारण मैंने इन सब पर ध्‍यान नहीं दिया था. जब मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग अपनी काल्‍पनिक सोच का आनंद लेते रहते हैं. इसलिए मैंने कोई भी स्‍पष्‍टता नहीं की.

लेकिन मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्‍यक्‍त की, उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता. इसलिए मैं आज स्‍पष्‍ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्‍वस्‍थ्‍य हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है.

उन्‍होंने आगे लिखा, हिंदु मान्‍यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इस तरह की अफवाह से स्‍वास्‍थ्‍य और भी मजबूत होता है. उन्‍होंने आगे लिखा, इसलिए मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वो व्‍यर्थ की बातों को छोड़कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्‍वयं भी अपना काम करेंगे.

उन्‍होंने आगे लिखा, मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए मैं आभार व्‍यक्‍त करता हूं. जिन लोगों ने ये अफवाहें फैलाई हैं उनके प्रति मेरे मन में कोई भी दुर्भावना या द्वेष नहीं हैं आप सभी का धन्‍यवाद.

Also Read: प्रवासियों की ट्रेन को राज्य में एंट्री नहीं दे रही पश्चिम बंगाल सरकार, अमित शाह ने ममता को लिखा पत्र