गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटना के बाद बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, अजित डोभाल भी हुए शामिल

श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आज सुबह आतंकवादियों ने एक स्कूल में घुसकर एक महिला शिक्षक सहित दो की गोली मार कर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2021 4:50 PM

श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों द्वारा सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों की हत्या किये जाने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. इस मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, होम सेक्रेटरी अजय भाला और इंटेलिजेंस ब्यूरो के चीफ अरविंद कुमार शामिल हुए.

गृहमंत्री की यह मीटिंग दिल्ली के नाॅर्थ ब्लाॅक आॅफिस में आयोजित की गयी. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में हाल में जो आतंकवादी घटनाएं हुई हैं उसपर चर्चा हुई.


Also Read: आतंकी हमला: स्कूल में घुसकर दो शिक्षकों को मारने वाला TRS संगठन कौन है, जानिए क्या है पाकिस्तान के खूनी इरादे

श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आज सुबह आतंकवादियों ने एक स्कूल में घुसकर एक महिला शिक्षक सहित दो की गोली मार कर हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि आंतकवादियों ने श्रीनगर जिले के संगम ईदगाह इलाके में दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू की गई है.

इस आतंकवादी घटना की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएस)ने ली है. इस संगठन का अस्तित्व जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 के बाद आया है, जिसे पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version