Amit Shah On Gujarat Riots: मैंने मोदी जी के दर्द को नजदीक से देखा, गुजरात दंगों पर बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साल 2002 के गुजरात दंगों पर समाचार एजेंसी एएनआई से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 18-19 साल की लड़ाई, देश का इतना बड़ा नेता एक शब्द बोले, सभी दुखों को भगवान शंकर के विषपान की तरह गले में उतारकर सहन कर लड़ता रहा. मैंने मोदी जी के दर्द को करीब से देखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2022 10:42 AM

Home Minister Amit Shah breaks his silence on what happened in Gujarat in 2002 | Exclusive

साल 2002 के गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसको लेकर समाचार एजेंसी एएनआई से खास बातचीत की है. उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी के उस दर्द को भी बताया है. अमित शाह ने कहा, 18-19 साल की लड़ाई, देश का इतना बड़ा नेता एक शब्द बोले, बगैर सभी दुखों को भगवान शंकर के विषपान की तरह गले में उतारकर सहन कर लड़ता रहा. मैंने मोदी जी को नजदीक से इस दर्द को झेलते हुए देखा है. अमित शाह ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपों को खारिज किया है. आप कह सकतें हैं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने ये सिद्ध कर दिया है कि सभी आरोप राजनीतिक रूप से प्रेरित थे. उन्होंने आगे कहा, आज जब अंत में सत्य सोने की तरह चमकता हुआ आ रहा है, तो अब आनंद आ रहा है. उन्होंने कहा, मैंने मोदी जी को नजदीक से इस दर्द को झेलते हुए देखा है, क्योंकि न्यायिक प्रक्रिया चल रही थी तो सब कुछ सत्य होने के बावजूद भी हम कुछ नहीं बोलेंगे.. बहुत मजबूत मन का आदमी ही ये स्टैंड ले सकता है.

Next Article

Exit mobile version