Video : हिंदुओ, अब माला और भाला अपने साथ रखो, धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसा क्यों कहा

Video : धीरेंद्र शास्त्री ने ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टरों के विवाद पर कहा कि ‘मुझे मुहम्मद से प्रेम है’ में कुछ गलत नहीं है और ‘मुझे महादेव से प्रेम है’ में भी गलत नहीं होना चाहिए. वीडियो में देखें उन्होंने पूरे विवाद पर क्या कहा?

By Amitabh Kumar | October 6, 2025 8:36 AM

Video : ‘आई लव मोहम्मद-महादेव’ विवाद पर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का रिएक्शन सामने आया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दिव्य दरबार में उन्होंने कहा, “‘आई लव मोहम्मद’ में कुछ गलत नहीं है. ‘आई लव महादेव’ में भी कुछ गलत नहीं होना चाहिए. लेकिन अगर आप ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाते हैं, तो न तो कानून आपको बख्शेगा और न ही हिंदू.”

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल के पत्थरबाजी घटनाओं पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में हिंदुओं को डराने के लिए विदेशी ताकतों द्वारा प्रचार फैलाया जा रहा है. यह सबसे बड़ी साजिश है, जिसमें होली पर पत्थरबाजी, दुर्गा प्रतिमा और राम यात्रा पर हमले शामिल हैं. ये घटनाएं अब सबसे बड़े ट्रेंड बन गई हैं. इसलिए हम पूरे देश में पदयात्राएं कर रहे हैं, ताकि हिंदुओं के डर को दूर किया जा सके और उन्हें जागरूक किया जा सके. उन्होंने कहा, “हिंदुओ, अब आप माला और भाला अपने साथ रखो.”

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाओं पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी घटनाओं के लिए फांसी की सजा की व्यवस्था करनी चाहिए. संविधान के अनुसार किसी को भी किसी को बल या लालच देकर धर्म परिवर्तन करने का अधिकार नहीं है. अगर कोई व्यक्ति स्वेच्छा से धर्म बदलता है, तो यह उसकी अपनी बात है. लेकिन जब धर्म परिवर्तन जबरदस्ती, साजिश, छल या अंधविश्वास फैलाकर किया जाता है, तो यह गंभीर पाप है.